हमीरपुर: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर में गश्त के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों में धर्मवीर ठाकुर, सपुत्र हरीश ठाकुर, गुटकर जिला मंडी और संकल्प ठाकुर, सपुत्र संजीव ठाकुर भी मंडी जिला से सम्बंध रखने वाले हैं.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों से तलाशी के दौरान 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर एक अन्य मामले में जिला पुलिस ने हमीरपुर शहर के समीप में एक शख्स को 2.31 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है.
एसपी ने की पुष्टि
आरोपी की पहचान राजीव कुमार उर्फ राजू, निवासी रुपनगर हमीरपुर के रूप में हुई है. सदर थाना पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय में नौ मार्च को होगा दीक्षांत समारोह, एक और शैक्षणिक भवन निर्माण को मंजूरी