हमीरपुर: एनजीटी में शिकायत के बाद विवादों में चल रहे नगर परिषद हमीरपुर के कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी (Waste Treatment Plant of MC Hamirpur) का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण (CPCB team inspect Hamirpur waste treatment plant) किया. यहां पर ड्रोन से वीडियो और फोटोग्राफी की गई और वायु प्रदूषण मापने के लिए हाईटेक मशीन लगाकर सैंपल एकत्र किए गए. टीम ने यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के किए गए सुधारों की भी जांच की. इस प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) और प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे.
नगर परिषद हमीरपुर की बढ़ सकती मुश्किलें: बता दें कि लंबे समय से यहां पर प्रदूषण की शिकायतों को लेकर एनजीटी दिल्ली में केस चल रहा है. मामले में लगातार सुनवाई चल रही है और अंतिम सुनवाई 9 सितंबर 2022 को हुई है. इसी बीच अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली की टीम ने प्लांट का निरीक्षण कर यहां पर शिकायत के बाद किए गए सुधारों की जांच की. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट एनजीटी दिल्ली के समक्ष पेश की जा सकती है. अब इस मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली (Central Pollution Control Board Delhi) की टीम के दखल से नगर परिषद हमीरपुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ड्रोन से सर्वे और मशीन से वायु के सैंपल लिए: केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद एनजीटी इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया. ड्रोन से यहां पर सर्वे किया गया और मशीन के जरिये वायु के सैंपल लिए गए.
बिना मास्क ग्लव्स के मिले सफाईकर्मी: केंद्रीय टीम के इस निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी प्लांट में बिना मास्क और ग्लव्स के कार्य करते हुए पाए गए. टीम ने इन कर्मियों की फोटोग्राफी की है. नगर परिषद हमीरपुर को यहां पर कार्य में कोताही बरतने पर पूर्व में भी लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. ऐसे में अब टीम की रिपोर्ट में फिर खामियां पाई जाएंगी तो फिर जुर्माना लगना तय है. कर्मचारियों का बिना मास्क और ग्लव्स के कार्य करना उनके लिए घातक हो सकता है. ऐसे में इस पहलु पर टीम की तरफ से जांच रिपोर्ट में बिंदु इंगित किए जा सकते हैं.
फसलों की हो रही बर्बादी: शिकायतकर्ता रीता शास्त्री और स्थानीय ग्रामीणों ने नगर परिषद पर कूड़े के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. प्लांट के नीचे की तरफ एक खड्ड बहती है. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्लांट की गंदगी इस खड्ड में मिल रही है. ग्रामीणों ने शिकायत में वायु प्रदूषण के मसले को प्रमुखता से रखा था. शिकायतकर्ता रीता शास्त्री ने कहा कि शिकायत के बाद भी धरातल पर कोई सुधार नहीं किए गए. गांव में बदबू पहुंच रही और लोगों की फसल पक्षी बबार्द कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद हमीरपुर ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए शुरू की मुहिम