हमीरपुर: नगर पंचायत नादौन में अब तहबाजारी और बस अड्डा पार्किंग शुल्क एकत्रित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी. दरअसल बस अड्डा पार्किंग और तहबाजारी को ठेका पर अलॉट किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था जनवरी से लागू करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके अलावा शहर में लगी एलईडी लाइटों के लिए एक कंपनी के साथ हुए अनुबंध को रद्द करने का निर्णय भी लिया गया है और अब ये कार्य नगर पंचायत की ओर से ही किया जाएगा.
नगर पंचायत के पार्षदों ने एतराज जताया कि कंपनी की ओर से अनुबंध के आधार पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है और ना ही आज तक लाइटों के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है.
नगर पंचायत अध्यक्षा रीता देवी ने बताया कि बस अड्डा पार्किंग और तहबाजारी को ठेके पर अलॉट किया जाएगा. साथ ही शहर में लगी एलईडी लाइटों का काम भी नगर पंचायत करेंगी. उन्होंने बताया कि इन निर्णयों को लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है.