ETV Bharat / city

सुजानपुर में नए सिरे से करवाया जाएगा BPL सर्वे, नगर परिषद की बैठक में फैसला - वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में कई जनहित मुद्दों पर चर्चा हुई. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रथम बैठक नगर परिषद अध्यक्षा बीना धीमान की अगुवाई में संपन्न हुई.

Bina Dhiman President of City Council held First meeting in Sujanpur
फोटो.
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:21 PM IST

सुजानपुरः शहर में बीपीएल सर्वे नए सिरे से करवाया जाएगा. इसके साथ-साथ नगर परिषद के अंतर्गत बनाई गई दुकानों रेहड़ियों एवं अन्य संसाधनों को किसके नाम पर किराए पर चढ़ाया गया है, वर्तमान में उन दुकानों व संसाधनों पर कौन बैठ रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. ये फैसला नगर परिषद सुजानपुर की पहली बैठक में लिया गया.

इसके अलावा चुनावों से पहले सुजानपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में कौन से विकास कार्य जारी किए गए हैं, संबंधित ठेकेदार सात दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करें. ऐसा न होने पर ठेकेदार को दिया गया काम कैंसिल किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जनहित मुद्दों पर चर्चा

नगर परिषद कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रथम बैठक नगर परिषद अध्यक्षा बीना धीमान की अगुवाई में संपन्न हुई, बैठक में विशेष रूप से नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विकास कार्यों के साथ-साथ जनहित मुद्दे पर चर्चा की गई. वहीं, सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव डाला गया कि शहर के सभी वार्डों में पार्षद शुरुआत में पांच-पांच लाख रुपये से विकास कार्य करवा सकते हैं.

प्राकृतिक जल स्त्रोतों का होगा जीर्णोद्धार

सुजानपुर शहर में बीपीएल श्रेणी में फर्जी गरीब अधिक दिखाई पड़ते हैं. ऐसे में पूरे शहर में बीपीएल सर्वे नए सिरे से होगा. शहर के अलग-अलग वार्डों में प्राकृतिक के जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार को लेकर भी सभी पार्षदों ने सहमति दिखाई.

पुरातत्व विभाग के अंतर्गत नोटिस जारी

इसके अलावा वार्ड नंबर एक, दो और नौ के लोगों को जो पुरातत्व विभाग के अंतर्गत नोटिस जारी हो रहे हैं. उसके ऊपर भी प्रस्ताव डालकर उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजने पर प्रस्ताव डाला गया. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार के साथ-साथ सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में फागली उत्सव का आगाज, 'जूब' बांटकर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

सुजानपुरः शहर में बीपीएल सर्वे नए सिरे से करवाया जाएगा. इसके साथ-साथ नगर परिषद के अंतर्गत बनाई गई दुकानों रेहड़ियों एवं अन्य संसाधनों को किसके नाम पर किराए पर चढ़ाया गया है, वर्तमान में उन दुकानों व संसाधनों पर कौन बैठ रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. ये फैसला नगर परिषद सुजानपुर की पहली बैठक में लिया गया.

इसके अलावा चुनावों से पहले सुजानपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में कौन से विकास कार्य जारी किए गए हैं, संबंधित ठेकेदार सात दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करें. ऐसा न होने पर ठेकेदार को दिया गया काम कैंसिल किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जनहित मुद्दों पर चर्चा

नगर परिषद कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रथम बैठक नगर परिषद अध्यक्षा बीना धीमान की अगुवाई में संपन्न हुई, बैठक में विशेष रूप से नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विकास कार्यों के साथ-साथ जनहित मुद्दे पर चर्चा की गई. वहीं, सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव डाला गया कि शहर के सभी वार्डों में पार्षद शुरुआत में पांच-पांच लाख रुपये से विकास कार्य करवा सकते हैं.

प्राकृतिक जल स्त्रोतों का होगा जीर्णोद्धार

सुजानपुर शहर में बीपीएल श्रेणी में फर्जी गरीब अधिक दिखाई पड़ते हैं. ऐसे में पूरे शहर में बीपीएल सर्वे नए सिरे से होगा. शहर के अलग-अलग वार्डों में प्राकृतिक के जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार को लेकर भी सभी पार्षदों ने सहमति दिखाई.

पुरातत्व विभाग के अंतर्गत नोटिस जारी

इसके अलावा वार्ड नंबर एक, दो और नौ के लोगों को जो पुरातत्व विभाग के अंतर्गत नोटिस जारी हो रहे हैं. उसके ऊपर भी प्रस्ताव डालकर उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजने पर प्रस्ताव डाला गया. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार के साथ-साथ सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में फागली उत्सव का आगाज, 'जूब' बांटकर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.