हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बीजेपी कार्यकर्ता साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में लगे आघात से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की हार की टीस अभी तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में रह-रहकर चुभ रही है.
मंगलवार को बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर के संबोधन में यह टीस एक बार फिर जाहिर हुई. भाजपा जिला हमीरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने गत विधानसभा चुनावों में जिला में हुई भाजपा की दुर्गति के लिए टिकट आवंटन को जिम्मेदार ठहराया.
गलत टिकट आवंटन के कारण भाजपा को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा. जिस कारण हमीरपुर जिला पर यह बट्टा लगा है. उन्होंने कहा कि आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं का इसके कारण सिर झुकता है और प्रदेश भर में गालियां सुननी पड़ती है. यह परिस्थितियां आज हमें देखनी पड़ रही हैं, इसके कुछ ना कुछ कारण रहे हैं और हम इससे भलीभांति परिचित हैं.
जब इस बारे में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा से बातचीत की गई तो वो भी इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में वो कुछ नहीं कह सकते हैं. हाईकमान टिकट तय करती है.
बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी हाईकमान ने बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हमीरपुर के बजाय सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी यशपाल के स्मारक बनाने की मांग, आजादी की लड़ाई में भगत सिंह के थे साथी