हमीरपुरः भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान को हास्यास्पद बताया है. हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बलदेव शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों की आवाज दो लाख लोगों तक नहीं पहुंचते हैं और वह 2 करोड़ लोगों की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता किसानों की आड़ में राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 17 साल में कांग्रेस किसानों के हित में कुछ नहीं कर पाई और अब किसानों का हितैषी बनने का ढोंग रच रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों में लगातार बेहतर कार्य कर रही है जिसके चलते हैदराबाद और जम्मू कश्मीर में पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है.
कृषि कानूनों को बताया किसान हितेषी
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून किसानों के हित में हैं और वह खुद एक किसान होने के नाते इन कानूनों के महत्व को समझते हैं. कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करने का प्रयास कर रही है लेकिन देश की जनता कांग्रेस की मंशा से भलीभांति परिचित है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : 52 साल बाद पहली बार महिला के हाथ होगी जाहू पंचायत की कमान