हमीरपुर: भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे प्रयासों को सराहा है. नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रदेश सरकार ने सराहनीय कदम उठाए हैं, लेकिन हैरानी का बात ये है कि विपक्षी दल यानी कांग्रेस के नेता राजनीति करने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस आपात काल में विपक्षी दल को सरकार का साथ देना चाहिए था, ताकि बेहतर तरीके से लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जाए.
भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस आपात काल में कांग्रेस नेता सहयोग देने की बजाय विकास कार्यों में बांधा डाल रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बयान बाजी करने से पहले इन नेताओं को अपने कार्यों पर नजर डालनी चाहिए. सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेसी नेताओं के हालात ऐसे हो गए हैं जैसे बिन पानी के मछली होती है.
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कांग्रेसी नेताओं से अपना घर संभाला नहीं जा रहा है ऐक दूसरों के घर में हस्ताक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी कई हिस्सों में बांटी हुई है और उसके नेता बौखला कर बयान बाजी कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना काल में सरकार के कार्यों पर लगातार कांग्रेस के नेता सवाल उठा रहे हैं. ये सिलसिला हमीरपुर में भी जारी है जिला के कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे, जिसका पलटवार भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में टेलर व्यवसाय पर कोरोना वायरस की मार, टेलर्स ने सरकार से की ये मांग