बड़सरः बड़सर विधायक आईडी लखनपाल अपने आवास से ऑनलाइन माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इसके साथ अपने आस पास रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की भरपूर सहायता करें. उन्होनें बताया कि इसके लिए बड़सर कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर एक कमेटी का गठन भी किया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
अगर इलाके में किसी को कोरोना के चलते समस्या हो रही है तो वह दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने खुद उस हेल्पलाइन में अपना नंबर दे रखा है, ताकि आगामी दिनों में अगर किसी को इलाके में कोई समस्या है तो फोन के माध्यम से ही विभाग के साथ तालमेल बिठाकर इसको दूर करने का प्रयास किया जा सके.
शादी समारोह में ना जुटाएं भीड़
विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आजकल शादी समारोह चल रहे हैं. शादियों में कम से कम भीड़ इकट्ठी करें, जिन लोगों की शादी में जरूरत है. वहीं, लोग शादी में शामिल हों. उन्होंने कहा है कि आगामी दिनों में मैं भी किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता हूं. लोग मेरे मोबाइल नबंर पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- चंबा की एक ऐसी रानी जिसने प्रजा के "जीवन" के लिए कुर्बान कर दी अपनी जान