हमीरपुर : भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा हो गई है. ये पुरस्कार इस साल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा. आगामी 30 सितंबर को उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हिंदी सिनेमा में अहम योगदान को देखते हुए ये सम्मान आशा पारेख को दिया (Dadasaheb Phalke Award 2022 to Asha Parekh) जाएगा. अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान ये जानकारी दी.
आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार- अनुराग ठाकुर ने बताया कि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए नाम चुनने वाली कमेटी ने आशा पारेख को चुना है. आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था, उन्होंने 95 से अधिक फिल्मों में काम किया है. 1998 से 2001 तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेश की चेयरपर्सन रहीं आशा पारेख को भारत सरकार की ओर से पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. (anurag thakur on dadasaheb phalke award)
30 सितंबर को मिलेगा सम्मान- अनुराग ठाकुर ने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा हर साल राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड का आयोजन होता है. इस साल 68वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड 30 सितंबर को दिए जाएंगे. इस दिन दिल्ली में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने के साथ-साथ आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जाएगा. (National Film Award )