हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ने तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों और गैर शिक्षकों की रुकी हुई भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की है. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विश्वविद्यालय में सब्सिडाइज तथा नॉन सब्सिडाइज सीटों की व्यवस्था करने और भारी भरकम फीस को कम करने की मांग की है.
पढ़ें: देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला के सभी केंद्रों पर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया है. ज्ञापन के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर शिक्षक पदों की भर्ती की मांग, तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर सब्सिडाइज तथा नॉन सब्सिडाइज सीटों की व्यवस्था करने और फीस को कम करने की मांग की है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि तकनीकी विश्वविद्यालय सरकारी यूनिवर्सिटी होने के बावजूद भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से ज्यादा फीस वसूल रही है.
लंबित मांगों को लेकर चलाया जाएगा आंदोलन
बता दें कि विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबित मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन चला रही है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि अगर जल्द उनकी इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण प्रदेश सरकार एवं तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी..
पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी