हमीरपुर: जिला में अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने के लिए विधार्थी पहुंचने लगे हैं. जिला भर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की औसतन हाजिरी 85 से 90 फीसदी देखने को मिल रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो आम दिनों में भी इतनी ही उपस्थिति दर्ज की जाती है. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर अब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं, जिसे एक बार फिर कक्षाओं में नियमित तौर पर पढ़ाई शुरू हो गई है.
स्कूलों में बरती जा रही हैं सावधानी
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बीके नड्डा का कहना है कि अब हमीरपुर जिला के स्कूलों में 85 से 90% विद्यार्थी कक्षाओं में पहुंच रहे हैं. हर स्कूल में औसतन इतनी हाजिरी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में सावधानी भी बरती जा रही हैं, ताकि कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में भी स्कूलों में इतनी ही हाजिरी देखने को मिलती है.
माइक्रो लेवल प्लान तैयार
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों में पहली से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी कक्षाओं के नियमित क्लास शुरू कर दी गई है. अब आगामी दिनों में वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होगी. ऐसे में स्कूल अपने स्तर पर माइक्रो लेवल प्लान तैयार कर विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा, 6 जगहों पर होता है ट्रीटमेंट