ETV Bharat / city

एचआरटीसी पर कोरोना इफेक्ट: हमीरपुर में 60 के करीब लोकल रूट ठप, वॉल्वो बस सेवा भी बंद

हिमाचल में कोरोना (Covid cases in himachal) का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना बहुत कम कर दिया है. हमीरपुर जिले में पैसेंजर की कमी के चलते एचआरटीसी ने 60 लोकल और लॉन्ग रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है. निगम का कहना है कि बसों में यात्रियों की कमी के चलते घाटा हो रहा था. इसलिए बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

hrtc bus routes closed in Hamirpur
हमीरपुर में बंद किए गए बसों के रूट.
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:52 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही (Covid cases in himachal) हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के रूट (60 hrtc bus routes closed in Hamirpur) बंद होना शुरू हो गए हैं. निगम के कमाई वाले रूटों पर भी महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. ऐसे में निगम को रूटों पर बसें चलाना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. हमीरपुर डिपो में गुरुवार तक 60 के करीब लोकल व लॉन्ग रूट्स कम यात्रियों के चलते बंद हो चुके हैं. अगर लांग रूट्स की बात करें, तो हमीरपुर से दिल्ली रूट पर रोजाना नौ बसें चलती थी.

दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते ही यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है. ऐसे में निगम को दिल्ली के छह रूट्स बंद करने पड़े हैं. इनमें रात आठ बजे हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा चलने वाली वॉल्वो बस भी बंद कर दी गई है. जैसे ही विवाह-शादियों का सीजन शुरू होगा, तो बंद बसों को फिर शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 50 से अधिक लोकल रूट्स भी बंद हो चुके हैं. क्योंकि, निगम की बसों में ज्यादातर कॉलेज व स्कूल के छात्र सफर करते थे. जोकि कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े हैं. ऐसे में निगम की बसों को रूटों से हटा दिया गया है.

हमीरपुर में बंद किए गए बसों के रूट.

निगम ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के बस रूटों को अगर बंद होने से बचाना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा सफर निगम की बसों में करें, ताकि उनका रूट घाटे के चलते बंद ना हो सके. डीडीएम एचआरटीसी डिपो हमीरपुर विवेक लखन पाल का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई बस रूट बंद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घाटे के चलते इन बस रूट को बंद किया गया है. हालात सामान्य होने पर बसों दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर में भाजपा का एक ही नेता वह है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल: रंजीत सिंह

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही (Covid cases in himachal) हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के रूट (60 hrtc bus routes closed in Hamirpur) बंद होना शुरू हो गए हैं. निगम के कमाई वाले रूटों पर भी महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. ऐसे में निगम को रूटों पर बसें चलाना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. हमीरपुर डिपो में गुरुवार तक 60 के करीब लोकल व लॉन्ग रूट्स कम यात्रियों के चलते बंद हो चुके हैं. अगर लांग रूट्स की बात करें, तो हमीरपुर से दिल्ली रूट पर रोजाना नौ बसें चलती थी.

दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते ही यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है. ऐसे में निगम को दिल्ली के छह रूट्स बंद करने पड़े हैं. इनमें रात आठ बजे हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा चलने वाली वॉल्वो बस भी बंद कर दी गई है. जैसे ही विवाह-शादियों का सीजन शुरू होगा, तो बंद बसों को फिर शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 50 से अधिक लोकल रूट्स भी बंद हो चुके हैं. क्योंकि, निगम की बसों में ज्यादातर कॉलेज व स्कूल के छात्र सफर करते थे. जोकि कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े हैं. ऐसे में निगम की बसों को रूटों से हटा दिया गया है.

हमीरपुर में बंद किए गए बसों के रूट.

निगम ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के बस रूटों को अगर बंद होने से बचाना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा सफर निगम की बसों में करें, ताकि उनका रूट घाटे के चलते बंद ना हो सके. डीडीएम एचआरटीसी डिपो हमीरपुर विवेक लखन पाल का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई बस रूट बंद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घाटे के चलते इन बस रूट को बंद किया गया है. हालात सामान्य होने पर बसों दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर में भाजपा का एक ही नेता वह है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल: रंजीत सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.