ETV Bharat / city

हमीरपुर उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन में जुटे 524 बाल वैज्ञानिक, जिला स्तर के लिए चयनित

हमीरपुर उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन बुधवार को हुआ. विज्ञान सम्मेलन में हमीरपुर ब्लॉक के 524 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कोविड-19 महामारी के चलते सम्मेलन की सभी गतिविधियों को ऑनलाइन, मीडिया व डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया.

524-young-scientists-gathered-in-the-childrens-science-conference-of-hamirpur-sub-division
फोटो.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:19 PM IST

हमीरपुर: जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि विधिवत रूप से बुधवार को हमीरपुर उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ है. 524 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था. मंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन विभिन्न श्रेणियों में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए किया गया है. सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक किया जाएगा. इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय ठाकुर उपस्थित रहे.

उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन के नतीजे पर एक नजर डालें तो विज्ञान प्रश्रोतरी में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर की महक शर्मा व पलक शर्मा प्रथम, एसडी पब्लिक स्कूल के वैभव शर्मा व आर्यन द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी की कशिश शर्मा व ज्योति शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं.

सीनियर अर्बन वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की तितिक्षा व अदविका प्रथम, एसडी स्कूल हमीरपुर का अनिश शर्मा व अमोलिका द्वितीय और आर्यन पब्लिक स्कूल अणु की अर्शिका व प्रिया तृतीय रहीं. सीनियर रूरल में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का विवेक रोहान व आयुषी शर्मा प्रथम, ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर का शिवम सिंह व सिपरा धीमान द्वितीय और झगड़ियाणी स्कूल की निशिता शर्मा व मृदुला शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं.

जूनियर अर्बन वर्ग में ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आदित्य शर्मा व मुकुल हिमालयन प्रथम, सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अर्पिता ठाकुर व मिनालनी द्वितीय और एसडी स्कूल हमीरपुर की दीपिका ठाकुर व स्वास्तिक शर्मा तृतीय रहे. जूनियर रूरल वर्ग में ब्लू स्टार हमीरपुर की प्रियांशी शर्मा व अनमोल प्रथम, कुठेड़ा स्कूल का राहुल कुमार व तनिस्का शर्मा द्वितीय और ट्विंकल स्टार स्कूल धनेड़ की अनिस्का शर्मा व कनिका शर्मा तृतीय रहीं.

ये भी पढ़ें: पार्टी के कुछ नेता मेरे खिलाफ कर रहे षड्यंत्र, हाईकमान से बातकर 2022 में लड़ूंगा पच्छाद से चुनाव: मुसाफिर

हमीरपुर: जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि विधिवत रूप से बुधवार को हमीरपुर उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ है. 524 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था. मंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन विभिन्न श्रेणियों में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए किया गया है. सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक किया जाएगा. इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय ठाकुर उपस्थित रहे.

उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलन के नतीजे पर एक नजर डालें तो विज्ञान प्रश्रोतरी में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर की महक शर्मा व पलक शर्मा प्रथम, एसडी पब्लिक स्कूल के वैभव शर्मा व आर्यन द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी की कशिश शर्मा व ज्योति शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं.

सीनियर अर्बन वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की तितिक्षा व अदविका प्रथम, एसडी स्कूल हमीरपुर का अनिश शर्मा व अमोलिका द्वितीय और आर्यन पब्लिक स्कूल अणु की अर्शिका व प्रिया तृतीय रहीं. सीनियर रूरल में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का विवेक रोहान व आयुषी शर्मा प्रथम, ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर का शिवम सिंह व सिपरा धीमान द्वितीय और झगड़ियाणी स्कूल की निशिता शर्मा व मृदुला शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं.

जूनियर अर्बन वर्ग में ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आदित्य शर्मा व मुकुल हिमालयन प्रथम, सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अर्पिता ठाकुर व मिनालनी द्वितीय और एसडी स्कूल हमीरपुर की दीपिका ठाकुर व स्वास्तिक शर्मा तृतीय रहे. जूनियर रूरल वर्ग में ब्लू स्टार हमीरपुर की प्रियांशी शर्मा व अनमोल प्रथम, कुठेड़ा स्कूल का राहुल कुमार व तनिस्का शर्मा द्वितीय और ट्विंकल स्टार स्कूल धनेड़ की अनिस्का शर्मा व कनिका शर्मा तृतीय रहीं.

ये भी पढ़ें: पार्टी के कुछ नेता मेरे खिलाफ कर रहे षड्यंत्र, हाईकमान से बातकर 2022 में लड़ूंगा पच्छाद से चुनाव: मुसाफिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.