हमीरपुर: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटी अणु कलां पंचायत के लोगों को अब सीवरेज लाइन की सुविधा मिल सकेगी. इस पंचायत के 5 वॉर्ड को सीवरेज लाइन के साथ जोड़ा जाएगा.
इस कार्य के लिए जल शक्ति विभाग हमीरपुर ने कार्य योजना तैयार की है. अब जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज सुविधा वाली हमीरपुर जिला में यह पहली पंचायत होगी. पंचायत के सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि ग्राम आदर्श योजना के तहत अणु कलां पंचायत को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है.
नीरज भोगल ने बताया कि पंचायत के 5 वॉर्ड के लिए अलग से डीपीआर बनाई गई है. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ से अधिक की डीपीआर बनाकर उच्च कार्यालय को भेजी गई है. स्वीकृति मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पिछले कार्यकाल में सांसद रहते हुए इस पंचायत को गोद लिया था. पंचायत के तहत हर घर को सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए अब जल शक्ति विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत सीवरेज व्यवस्था को आधुनिक करने का भी प्रावधान रखा गया है.
ये भी पढ़ें- शिखर पर हिमाचल! उफनती गिरी नदी के बीच से डंडों से बांध ढोया बस हादसे के चालक का शव