ETV Bharat / city

HP Board 10th Result 2022: हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह, कोई बनना चाहता है IPS तो कोई IAS

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (HP Board 10th Result 2022) है. इस बार 10वीं का रिजल्ट 87.5 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं. वहीं, इस बार दसवीं कक्षा के परिणामों (Himachal Pradesh Education Board 10th class results) में हमीरपुर जिले के 23 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.

HP Board 10th Result 2022
हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:57 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणामों (Himachal Pradesh Education Board 10th class results) में हमीरपुर जिले के कुल 23 विद्यार्थियों ने टॉप टेन (23 students of Hamirpur in top 10) में जगह बनाई है. हमीरपुर जिला के ही गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा की छात्रा अनुष्का राणा ने 690 अंक हासिल कर बोर्ड मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा दीक्षिता ने 689 अंक लेकर बोर्ड में मेरिट में 5वां स्थान हासिल किया है.

बोर्ड के परिणामों (HP Board 10th Result 2022) में एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में निजी स्कूलों का ही दबदबा देखने को मिला है और निजी स्कूलों के कुल 18 विद्यार्थियों ने मेरिट के टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. वहीं, सरकारी स्कूल के 5 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं. 23 विद्यार्थियों में से 20 छात्राओं में टॉप टेन में जगह बनाते हुए दबदबा कायम रखा है, जबकि जिले में तीन ही छात्र टॉप टेन में जगह बना पाए हैं.

हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह. (वीडियो)

नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी के छात्र सौरभ शर्मा व ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा संपदा कुमारी ने 688 अंक लेकर मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है. उड़ीसा पब्लिक स्कूल कलोह की छात्रा कृति लगवाल, शिवा पब्लिक स्कूल मोहालवीं कि छात्रा रिद्धिमा शर्मा, द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा आयुषी ठाकुर,नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा सिमरन चौहान ने 687 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है.

HP Board 10th Result 2022
हिमाचल बोर्ड एग्जाम में हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह.

बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह के प्रशांत शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोड़ेअंब की छात्रा कल्पना शर्मा ने 686 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है. शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी की छात्रा इप्सिता व नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा मनीषा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोड़ेअंब की छात्रा शगुन ने 685 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है.

गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा की छात्रा सरिशा, न्यू ब्राइट सन मॉडल स्कूल बड़सर की छात्रा श्रुति शर्मा, एल एम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल के छात्रा शायरी ठाकुर, खुशी शर्मा , बूम्बलू हार पब्लिक स्कूल की छात्रा राधिका शर्मा, रितिका शर्मा, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रा इरा, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा शिप्रा धीमान, द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा अपूर्वा व छात्र आयुष शर्मा ने 684 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है.

टॉपर की जुबानी सुनें सफलता की कहानी: 687 अंक लेकर मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाली द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा आयुषी ने कहा वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी माता और स्कूल के प्रिंसिपल को दिया है.

वहीं, 684 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में दसवां स्थान हासिल करने वाली द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा अपूर्वा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अपूर्वा डॉक्टर बनना चाहती हैं.

684 अंक लेकर मेरिट में दसवां स्थान हासिल करने वाले द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्र आयुष अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. आयुष भविष्य में एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं.

इसके अलावा 688 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में छठा स्थान हासिल करने वाली ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा संपदा कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल स्टाफ को दिया है. संपदा भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 77 में से 67 लड़कियां

ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड में मंडी की देवांगी शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, डॉक्टर बनना है लक्ष्य

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणामों (Himachal Pradesh Education Board 10th class results) में हमीरपुर जिले के कुल 23 विद्यार्थियों ने टॉप टेन (23 students of Hamirpur in top 10) में जगह बनाई है. हमीरपुर जिला के ही गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा की छात्रा अनुष्का राणा ने 690 अंक हासिल कर बोर्ड मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा दीक्षिता ने 689 अंक लेकर बोर्ड में मेरिट में 5वां स्थान हासिल किया है.

बोर्ड के परिणामों (HP Board 10th Result 2022) में एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में निजी स्कूलों का ही दबदबा देखने को मिला है और निजी स्कूलों के कुल 18 विद्यार्थियों ने मेरिट के टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. वहीं, सरकारी स्कूल के 5 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं. 23 विद्यार्थियों में से 20 छात्राओं में टॉप टेन में जगह बनाते हुए दबदबा कायम रखा है, जबकि जिले में तीन ही छात्र टॉप टेन में जगह बना पाए हैं.

हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह. (वीडियो)

नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी के छात्र सौरभ शर्मा व ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा संपदा कुमारी ने 688 अंक लेकर मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है. उड़ीसा पब्लिक स्कूल कलोह की छात्रा कृति लगवाल, शिवा पब्लिक स्कूल मोहालवीं कि छात्रा रिद्धिमा शर्मा, द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा आयुषी ठाकुर,नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा सिमरन चौहान ने 687 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है.

HP Board 10th Result 2022
हिमाचल बोर्ड एग्जाम में हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह.

बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह के प्रशांत शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोड़ेअंब की छात्रा कल्पना शर्मा ने 686 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है. शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी की छात्रा इप्सिता व नीलम पब्लिक स्कूल बीहरु बिजड़ी की छात्रा मनीषा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोड़ेअंब की छात्रा शगुन ने 685 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है.

गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा की छात्रा सरिशा, न्यू ब्राइट सन मॉडल स्कूल बड़सर की छात्रा श्रुति शर्मा, एल एम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल के छात्रा शायरी ठाकुर, खुशी शर्मा , बूम्बलू हार पब्लिक स्कूल की छात्रा राधिका शर्मा, रितिका शर्मा, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रा इरा, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा शिप्रा धीमान, द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा अपूर्वा व छात्र आयुष शर्मा ने 684 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है.

टॉपर की जुबानी सुनें सफलता की कहानी: 687 अंक लेकर मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाली द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा आयुषी ने कहा वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी माता और स्कूल के प्रिंसिपल को दिया है.

वहीं, 684 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में दसवां स्थान हासिल करने वाली द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा अपूर्वा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अपूर्वा डॉक्टर बनना चाहती हैं.

684 अंक लेकर मेरिट में दसवां स्थान हासिल करने वाले द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्र आयुष अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. आयुष भविष्य में एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं.

इसके अलावा 688 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में छठा स्थान हासिल करने वाली ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा संपदा कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल स्टाफ को दिया है. संपदा भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 77 में से 67 लड़कियां

ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड में मंडी की देवांगी शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, डॉक्टर बनना है लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.