हमीरपुर : जिला हमीरपुर में गुरूवार को एक दिन में 27 मामले सामने आए हैं. एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया है. हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 141 पहुंच गई हैं, जिनमें 83 एक्टिव हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं.
गौरतलब है कि कांगड़ा में बुधवार को एक दिन में 13 केस सामने आए थे. प्रदेश के किसी जिला में एक साथ कोरोना वायरस के पॉजिटिव में बुधवार को आए थे, लेकिन अब हमीरपुर जिला में 27 के सामने आने से 24 घंटे के भीतर ही कोरोना वायरस ने कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार हमीरपुर में एक दिन में कोरोना वायरस के 27 नए मामले आए हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या मुंबई से लौटे लोगों की है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में गुरुवार सामने आए संक्रमित व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सेंटर डुग्घा भेजा जा रहा है. जिला हमीरपुर में मामलों की कुल संख्या 35 पहुंच गई है. इनमें चार ठीक होकर घर चले गए हैं और एक की मौत हुई है. अब हमीरपुर में 30 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि अधिकतर मामले मुंबई से जुड़ी हुई ट्रेन से संबंधित है जो कि सैकड़ों हिमाचलियों को लेकर प्रदेश में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- सेनिटाइजर खरीद घोटाला, ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तार