हमीरपुरः एनआईटी हमीरपुर का 11वां दीक्षांत समारोह 18 जनवरी को आयोजित होगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअल रूप से शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. शनिवार को एनआईटी हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने यह जानकारी दी.
एनआईटी देगा1026 उपाधियां
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि समारोह में 1026 उपाधियां प्रदान की जाएंगी. जिनमें 24 पीएचडी, 350 पीजी, 652 यूजी उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें पीएचडी एमटेक डुअल डिग्री, एमएससी और एमबीए उपाधियां शामिल हैं.
दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन मोड में संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में संबंधित व्यक्तियों की सीमित उपस्थिति के साथ आयोजित किया जाएगा. सभी स्नातक छात्रों और उनके अभिभावकों एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों आमंत्रित मेहमानों और अन्य के लिए ऑनलाइन वेबकास्ट किया जाएगा.
ऑल राउंड बेस्ट को किया जाएगा सम्मानित
आपको बता दें कि इस समारोह में ऑल राउंड बेस्ट कृष्णा मेहरा को सम्मानित किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को निदेशक पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कुल 24 गोल्ड मेडल, पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर अपनी उपलब्धियों के लिए विभिन्न विषयों के टापर्स को प्रदान की जाएंगी. इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के प्रथम और द्वितीय टॉपर को क्रमश गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा.