भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में पंचायती और निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से जारी है. भोरंज में 1025 प्रत्याशी पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव मैदान में हैं. उपमंडल में 1106 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए नामांकन भरे थे और इनमें से 81 ने नाम वापस ले लिए हैं.
बीडीओ मनोज शर्मा ने बताया कि 31 दिंसबर से 2 जनवरी तक 1106 लोगों ने भोरंज में नामांकन भरे थे, लेकिन छंटनी और नाम वापस लेने के बाद भोरंज में 1025 पंचायत प्रतिनिधि ही चुनाव लड़ेंगे. इसके तहत 1025 प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी व जिला परिषद अब मैदान में हैं.
प्रधान पद के लिए 163 मैदान में
इसमें प्रधान पद के लिए 178 ने नामांकन भरे थे और इनमें से 15 लोगों ने नाम वापस लिया है और 163 मैदान में हैं. वहीं, उपप्रधान पद के लिए 216 ने नामांकन भरे थे. इसमें 30 लोगों ने नाम वापस लिया है और अब 186 मैदान में हैं.
बीडीसी पद के लिए 84 ने नामांकन भरे थे, जिनमें 1 व्यक्ति ने नाम वापस लिया है और अब 83 बीडीसी के लिए चुनाव लड़ेंगे. जिला परिषद पद के लिए 11 ने नामांकन भरे थे. इसमें 1 व्यक्ति ने नाम वापस लिया है और अब 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह
इसके साथ ही सभी पंचायत चुनाव के प्रतिनिधि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिए गए हैं. 17, 19 और 21 जनवरी 2021 तारीख को तीन चरणों में चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें- राजमिस्त्री के बेटे से हिमाचल के मुखिया तक का सफर, 8 KM पैदल चलकर पहुंचते थे स्कूल