ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में एक जंगली सुअर ने 13 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सुअर के चुंगल से छुड़वाया.
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी के ध्वाला गांव में शुक्रवार को जंगली सुअर ने 13 वर्षीय शीतल पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वो अपने घर के पीछे किसी काम से गई थी. बच्ची के परिजन निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए. घटना के बाद 13 वर्षीय बच्ची को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: स्टोन क्रेशर में मजदूरों से मारपीट करने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, बुधवार को किया था हमला
बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और वो आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है और उन्होंने प्रशासन से जंगली व आवारा पशुओं से हो रहे आत्मघाती हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.
लोगों का आरोप है कि आए दिन गांव में इस तरह के मामले सामने आते हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के अलावा सड़कों में घूम रहे आवारा पशु भी लोगों को घायल कर रहे हैं.