ETV Bharat / city

PALAMPUR: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत हैंजा को दी करोड़ों की सौगात - सुलह विधान सभा क्षेत्र

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किये. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.

Vipin Singh Parmar in Gram Panchayat Hanja
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत हैंजा में किए 120 लाख के शिलान्यास
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:30 PM IST

पालमपुर: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और हैंजा से भवारना खास वया गरलादई स्वर्गजन सड़क पर सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.

हैंजा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने (Vipin Singh Parmar) कहा कि सुलह हलके में सड़कों, पुलों और भवनों पर लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इसमें 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र (Sullah Assembly Constituency) के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और ग्रामीण स्तर तक विकास योजनाओं को सुनिश्चित बनाया जा रहा है.

वीडियो.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप और विकास को और तेज गति देने के लिये हलके में 14 नई पंचायतें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि गरलादई बड़े क्षेत्र में फैली पंचायत थी, हैंजा के लोगों को अपने कार्य के दूर जाना पड़ता था, लेकिन वर्षों पुरानी मांग पर नई पंचायत हैंजा का गठन करवाया गया ताकि लोगों को सुविधा हो और विकास को गति प्राप्त हो सके.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हैंजा में भी पंचायत का नया बहुमंजिला भवन निर्माण (Multi story building Construction) के लिये 35 लाख की लागत जारी किया गया है और अन्य पंचायत भवनों पर लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपये व्यय होंगे. परमार ने कहा कि निर्धन, असहाय और जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा में लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिये दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि निर्धन, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही उनके लिए भगवान की सेवा है. उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में हजारों जरूरतमंद लोगों की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund Himachal) के माध्यम से की गई है. उन्होंने इस अवसर मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाभार्थियों को 4 लाख 63 हजार और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में 8 लोगों को 2 लाख 15 हजार रुपये की राहत राशि भी वितरित की.

ये भी पढ़ें: Atal Pension Yojana In Himachal: सरकारी बैंकों में रुचि दिखा रहे ग्राहक, जानिए क्या हैं योजना के फायदे

पालमपुर: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और हैंजा से भवारना खास वया गरलादई स्वर्गजन सड़क पर सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.

हैंजा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने (Vipin Singh Parmar) कहा कि सुलह हलके में सड़कों, पुलों और भवनों पर लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इसमें 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र (Sullah Assembly Constituency) के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और ग्रामीण स्तर तक विकास योजनाओं को सुनिश्चित बनाया जा रहा है.

वीडियो.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप और विकास को और तेज गति देने के लिये हलके में 14 नई पंचायतें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि गरलादई बड़े क्षेत्र में फैली पंचायत थी, हैंजा के लोगों को अपने कार्य के दूर जाना पड़ता था, लेकिन वर्षों पुरानी मांग पर नई पंचायत हैंजा का गठन करवाया गया ताकि लोगों को सुविधा हो और विकास को गति प्राप्त हो सके.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हैंजा में भी पंचायत का नया बहुमंजिला भवन निर्माण (Multi story building Construction) के लिये 35 लाख की लागत जारी किया गया है और अन्य पंचायत भवनों पर लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपये व्यय होंगे. परमार ने कहा कि निर्धन, असहाय और जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा में लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिये दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि निर्धन, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही उनके लिए भगवान की सेवा है. उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में हजारों जरूरतमंद लोगों की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund Himachal) के माध्यम से की गई है. उन्होंने इस अवसर मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाभार्थियों को 4 लाख 63 हजार और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में 8 लोगों को 2 लाख 15 हजार रुपये की राहत राशि भी वितरित की.

ये भी पढ़ें: Atal Pension Yojana In Himachal: सरकारी बैंकों में रुचि दिखा रहे ग्राहक, जानिए क्या हैं योजना के फायदे

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.