कांगड़ा/ज्वालमुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालमुखी के भड़ोली कुटियारा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में अपना समय पूरा कर चुके जम्मू के दो व्यक्तियों को शुक्रवार को प्रशासन ने घर के लिए रवाना कर दिया है. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तहसीलदार ज्वालमुखी जगदीश शर्मा उन्हें गाड़ी में उनके घर पहुंचाने के लिए रवाना हुए.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में कुल 5 लोग थे, जिसमें 3 लोग ज्वालमुखी उपमंडल में पहले ही 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर चुके थे, उन्हें घर भेज दिया गया था और उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे.
सेंटर में दो जम्मू के व्यक्ति भी शुक्रवार को घर भेज दिए गए. इन्होंने अपना क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है और अब 14 दिन घर पर जम्मू में ही होम क्वारंटाइन रहेंगे. फिलहाल अब ज्वालमुखी के क्वारंटाइन सेंटर में कोई भी व्यक्ति नही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर सियासत: कुलदीप पठानिया ने सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल