ETV Bharat / city

पाबंदी के बावजूद त्रिउंड में ट्रैकिंग कर रहे सैलानी, एक ट्रैकर लापता - ट्रैकर

पाबंदी के बावजूद त्रिउंड में ट्रैकिंग कर रहे सैलान एक ट्रैकर लापता, खोज में जुटी पुलिस

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:31 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के खूबसूरत ट्रैकिंग स्थलों में एक धर्मशाला के मैक्लोडगंज के ऊपर त्रिउंड अपनी ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है. भारी बर्फबारी के चलते ट्रैकिंग पर प्रशासन नेपाबंदी लगा रखी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

पाबंदी के बाबजूद त्रिउंड में गए ट्रैकरों में से एक ट्रैकर लापता हो गया है. ट्रैकर दिल्ली का रहने वाला है और नाम हिमांशु आहूजा बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रैकर चोरी-छुपे ट्रैकिंग करने त्रिउंड पहुंच गए थे. ट्रैकर के लापता होने पर उसके ग्रुप ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में जानकारी दी है.

मैक्लोडगंज पुलिस थाने की टीम ने ट्रैकर की खोज के लिए एक टीम रवाना की है. मामले पर डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि लापता युवक की खोज के लिए पुलिस की टीम भेजीगई है.

धर्मशाला: प्रदेश के खूबसूरत ट्रैकिंग स्थलों में एक धर्मशाला के मैक्लोडगंज के ऊपर त्रिउंड अपनी ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है. भारी बर्फबारी के चलते ट्रैकिंग पर प्रशासन नेपाबंदी लगा रखी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

पाबंदी के बाबजूद त्रिउंड में गए ट्रैकरों में से एक ट्रैकर लापता हो गया है. ट्रैकर दिल्ली का रहने वाला है और नाम हिमांशु आहूजा बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रैकर चोरी-छुपे ट्रैकिंग करने त्रिउंड पहुंच गए थे. ट्रैकर के लापता होने पर उसके ग्रुप ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में जानकारी दी है.

मैक्लोडगंज पुलिस थाने की टीम ने ट्रैकर की खोज के लिए एक टीम रवाना की है. मामले पर डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि लापता युवक की खोज के लिए पुलिस की टीम भेजीगई है.

त्रिउंड से लापता हुआ एक युवक, ट्रेकिंग के लिए पाबन्दी लगी हुई है।

धर्मशाला- प्रदेश के खुबशुरत ट्रेकिंग स्थलों में एक धर्मशाला के मैक्लोडगंज के ऊपर त्रिउंड अपनी ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। वही इस बार हुई प्रदेश भर में भारी बर्फबारी की वजह से ट्रेकिंग के लिए रास्ते को बंद रखा गया है । वही पाबन्दी के बाबजूद त्रिउंड में गए ट्रेकरों में से एक ट्रेकर लापता हो गया है। ट्रेकर दिल्ली का रहने वाला है ओर नाम हिमांशु आहूजा बतया जा रहा है। 


वही जानकारी के मुताबिक चोरी-छुपे ट्रेकिंग करने त्रियुण्ड पहुंच गए थे। वही भारी बर्फ़बारी के चलते ट्रेकिंग पर  पाबंदी लगा रखी है । वही ट्रेकर के लापता होने पर उसके ग्रुप ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में जानकारी दी । वही मैक्लोडगंज पुलिस थाने की टीम ने ट्रेकर की खोज के लिए एक टीम रवाना की है। वही डीआईजी सन्तोष पटियाल ने कहा कि लापता युवक की खोज के लिए पुलिस की टीम भेजी  गई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.