ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - जिला परिषद सदस्य कविता कंटू

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है. वहीं जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया और मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग की. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:58 PM IST

बद्दी में सीएम जयराम ने सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की दूसरी इकाई का किया शुभारंभ, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है.

PALAMPUR: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत हैंजा को दी करोड़ों की सौगात

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किये. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, मिशन रिपीट पर होगी चर्चा

शिमला में भाजपा कोर ग्रुप(BJP Core Group) की बैठक शुरू हो गई.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. बैठक देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही. बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा सहित मिशन रिपिट 2022 (Mission Repeat 2022)पर चर्चा होगी.

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत मिलेगी 35 फीसदी सब्सिडी: ओपी जरयाल

मंडी जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme) के तहत 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक (District General Manager of Industries Department) ओपी जरयाल (OP Jaryal) ने मंडी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (one day workshop) के दौरान कहा कि मंडी जिला (Mandi District) में मटर और वेजिटेबल प्रोसेसिंग (Pea and Vegetable Processing) पर उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत का दिया जाएगा अनुदान.

नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं हों ऑनलाइन: छात्र अभिभावक मंच शिमला

वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum Shimla) के बैनर तले अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा से मिले. अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) से अभिभावकों की दो घंटे बातचीत चली. जिसमें अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने के लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया.

बिलासपुर में दलित संगठनों की रोष रैली, DC के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

समता सैनिक दल ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Sanghatan) व देवभूमि स्वर्ण मोर्चा द्वारा (Devbhoomi Swarna Morcha) जातिगत आरक्षण की शव यात्रा निकालने का कड़ा विरोध जताया है. इसके विरोध में बुधवार को बिलासपुर में समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal in Bilaspur) के बैनर तले विभिन्न दलित संगठनों ने (Dalit organizations Protest in Bilaspur) बुधवार को एक रोष रैली निकाली.

हिमाचल में निजी शिक्षण संस्थान पर आयोग कसेगा शिकंजा, जानिए क्या है वजह

हिमाचल में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा नियमों की अवहेलना की जा रही है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश निजी संस्थान रेगुलेटरी कमीशन (Himachal Pradesh Private Institutions Regulatory Commission) ने अवहेलना करने वाले निजी संस्थानों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार से कमीशन को ताकतवर बनाने के लिए जरूरी संसाधनों की मांग (resource demand) भी उठाई.

31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा हिमाचल, ऊना में होगी सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं

देवभूमि हिमाचल प्रदेश 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता (Sub Junior National Kho-Kho Competition) की मेजबानी करेगा. ऊना में प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) करेंगे. 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढे़ं: SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बद्दी में सीएम जयराम ने सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की दूसरी इकाई का किया शुभारंभ, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है.

PALAMPUR: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत हैंजा को दी करोड़ों की सौगात

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत हैंजा (Gram Panchayat Hanja) में 120 लाख के शिलान्यास किये. इस दौरान उन्होंने 35 लाख से निर्मित होने वाले नवगठित हैंजा पंचायत भवन, 6.48 लाख से निर्मित होने वाली पुली और सून्न खड्ड पर 88.60 लाख ने निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास भी किया.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, मिशन रिपीट पर होगी चर्चा

शिमला में भाजपा कोर ग्रुप(BJP Core Group) की बैठक शुरू हो गई.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. बैठक देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही. बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा सहित मिशन रिपिट 2022 (Mission Repeat 2022)पर चर्चा होगी.

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत मिलेगी 35 फीसदी सब्सिडी: ओपी जरयाल

मंडी जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme) के तहत 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक (District General Manager of Industries Department) ओपी जरयाल (OP Jaryal) ने मंडी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (one day workshop) के दौरान कहा कि मंडी जिला (Mandi District) में मटर और वेजिटेबल प्रोसेसिंग (Pea and Vegetable Processing) पर उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत का दिया जाएगा अनुदान.

नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं हों ऑनलाइन: छात्र अभिभावक मंच शिमला

वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum Shimla) के बैनर तले अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा से मिले. अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) से अभिभावकों की दो घंटे बातचीत चली. जिसमें अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने के लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया.

बिलासपुर में दलित संगठनों की रोष रैली, DC के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

समता सैनिक दल ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Sanghatan) व देवभूमि स्वर्ण मोर्चा द्वारा (Devbhoomi Swarna Morcha) जातिगत आरक्षण की शव यात्रा निकालने का कड़ा विरोध जताया है. इसके विरोध में बुधवार को बिलासपुर में समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal in Bilaspur) के बैनर तले विभिन्न दलित संगठनों ने (Dalit organizations Protest in Bilaspur) बुधवार को एक रोष रैली निकाली.

हिमाचल में निजी शिक्षण संस्थान पर आयोग कसेगा शिकंजा, जानिए क्या है वजह

हिमाचल में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा नियमों की अवहेलना की जा रही है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश निजी संस्थान रेगुलेटरी कमीशन (Himachal Pradesh Private Institutions Regulatory Commission) ने अवहेलना करने वाले निजी संस्थानों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार से कमीशन को ताकतवर बनाने के लिए जरूरी संसाधनों की मांग (resource demand) भी उठाई.

31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा हिमाचल, ऊना में होगी सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं

देवभूमि हिमाचल प्रदेश 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता (Sub Junior National Kho-Kho Competition) की मेजबानी करेगा. ऊना में प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) करेंगे. 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढे़ं: SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.