धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित निजी पार्किंग में खड़ी डस्टर गाड़ी में सोमवार को अचानक आग लग गई. इस दौरान गाड़ी का कुछ हिस्सा जल गया और गाड़ी के साथ सटा रिसेप्शन रूम भी जल गया.
घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड धर्मशाला के स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड धर्मशाला के फायरमैन ओम प्रकाश ने बताया कि दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर उन्हें जिला आग लगने की सुचना मिली थी और जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत दो गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया.
फायरमैन के अनुसार डस्टर गाड़ी की ड्राइवर साइड की खिड़की और इंजन की वायरिंग जली है, जिससे 50 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है, जबकि निजी पार्किंग का रिसेप्शन रूम, जो कि डस्टर गाड़ी के साथ ही था, वो भी जल गया है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में ITBP के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, ज्यूरी में थे क्वारंटाइन