कांगड़ा: ज्वालामुखी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में सैकडों युवा कार्यकर्तायों ने शुक्रवार को युवा काग्रेंस का 59वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में युवाओं को शपथ सकंल्प में त्याग, न्याय शान्ति, धर्म, समृद्धि, सत्य के रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई और पौधा रोपण किया.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा व समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश व हिमाचल प्रदेश में मासूम बेटियों के साथ हो रहे दुराचार के विरूद्ध आवाज उठाई. इसके अलावा उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ज्वालामुखी युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. वहीं, आरोप लगाया है कि देश और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है जिसकी वजह से आज अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस इस हस्ताक्षर अभियान को जारी रखेगी और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगी, ताकि मासूम बेटियों की जिदंगी खराब करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा मिल सके.
बता दें कि युवा काग्रेंस के चलाए हस्ताक्षर अभियान के ज्ञापन में 600 कॉलेज छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किए.