ज्वालामुखी: पुलिस थाना ज्वालामुखी ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर दुकानों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री की संभावना के चलते छापेमारी की. इस दौरान डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज के नेतृत्व में ज्वालाजी पुलिस टीम ने स्कूलों के नजदीक सपड़ी, गुम्मर, अम्ब, ज्वालाजी बाजार व इसके साथ लगते क्षेत्रों में स्कूल के आसपास के स्थानों पर दुकानों की तलाशी ली.
हालांकि, पुलिस को तलाशी में कोई भी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ हाथ नहीं लगा. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है और आगे भी इस तरह की छापामारी जारी रहेगी.
बता दें कि शहर के स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू और गुटखा बेचने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा. इसको लेकर पुलिस ने एसपी के दिशा निर्देशों पर एक विशेष अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने समाजसेवियों से भी अपील की है कि स्कूलों, कॉलेजो में नशा निवारण जागरूक शिविर लगाए और तंबाकू व गुटखा के नुकसान को लेकर छात्रों को जागरूक भी किया जाए.
ये भी पढ़ें: 8 विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित, 5.12 फीसदी अभ्यर्थी पास कर पाए टीजीटी मेडिकल TET