ETV Bharat / city

कोरोना वायरसः कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ मंगलवार से रहेंगे बंद - कांगड़ा शक्तिपीठ बंद

प्रदेश सरकार की ओर से जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ, मां ज्वालामुखी, मां बज्रेश्वरी और मां चामुंडा के किवाड़ मंगलवार शाम से बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं, डीसी कांगड़ा ने कहा कि श्रद्धालुओं को यूट्यूब चैनल और वेबकास्टिंग के माध्यम से मां की आरती के लाइव दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा.

kangra temple close due to corona
kangra temple close due to corona
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:57 PM IST

ज्वालामुखीः कोरोना वायरस से लोगों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ, मां ज्वालामुखी, मां बज्रेश्वरी और मां चामुंडा के किवाड़ मंगलवार शाम से बंद कर दिए जाएंगे.

कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत यह फैसला लिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जो श्रद्धालु मंदिरों में आ चुके हैं उन्हें मंगलवार सुबह दर्शन करवाने के बाद, शाम को तीनों मंदिर आम जनता के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि श्रद्धालुओं को यूट्यूब चैनल और वेबकास्टिंग के माध्यम से मां की आरती के लाइव दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ये निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर सबंधित मन्दिर प्रशाशन के साथ स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है.

kangra temple close due to corona
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना

बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों में खौफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, हल्की से छींक और बुखार आने पर लोग अस्पतालों में अपने इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना को लेकर जिला कांगड़ा में धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है.

इसके साथ ही डीसी कांगड़ा ने भी स्पष्ट किया है कि जिन भी लोगों के घरों में कोई विदेशी मेहमान रह रहा है और वह इसकी सूचना सबंधित पुलिस को नही देते हैं और इस बीच यदि ये लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो मकान के मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस के 8 सैंपल की जांच, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इतने व्यक्ति

ज्वालामुखीः कोरोना वायरस से लोगों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठ, मां ज्वालामुखी, मां बज्रेश्वरी और मां चामुंडा के किवाड़ मंगलवार शाम से बंद कर दिए जाएंगे.

कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत यह फैसला लिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जो श्रद्धालु मंदिरों में आ चुके हैं उन्हें मंगलवार सुबह दर्शन करवाने के बाद, शाम को तीनों मंदिर आम जनता के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि श्रद्धालुओं को यूट्यूब चैनल और वेबकास्टिंग के माध्यम से मां की आरती के लाइव दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ये निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर सबंधित मन्दिर प्रशाशन के साथ स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है.

kangra temple close due to corona
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना

बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों में खौफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, हल्की से छींक और बुखार आने पर लोग अस्पतालों में अपने इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना को लेकर जिला कांगड़ा में धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है.

इसके साथ ही डीसी कांगड़ा ने भी स्पष्ट किया है कि जिन भी लोगों के घरों में कोई विदेशी मेहमान रह रहा है और वह इसकी सूचना सबंधित पुलिस को नही देते हैं और इस बीच यदि ये लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो मकान के मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस के 8 सैंपल की जांच, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इतने व्यक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.