धर्मशाला: जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र के एक निजी होटल में जिस्मफिरोशी के धंधे का भंडाफोड़ (sex racket busted in damtal) हुआ है. कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा व महिला पुलिस थाना की एसएचओ बिंदु के साथ एक टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम को डमटाल भेजा गया. उन्होंने बताया कि डमटाल के एक निजी होटल में इस पुलिस टीम ने दबिश दी और होटल से पांच लड़कियों को रेस्क्यू (police rescued 5 girls ) किया गया है. इसमें एक लड़की यूपी के बरेली की है, एक जम्मू कश्मीर व तीन लड़किया पंजाब के रहने वाली हैं. इन पांचों लड़कियों को शेल्टर होम में भेज दिया गया है.
एसपी ने कहा कि रेस्क्यू की गई लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक और उसके बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342/370 व 456 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि होटल मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच (sex racket busted in kangra district) कर रही है.
पुलिस के मुताबिक होटल से बचाई गई एक युवती ने बताया कि उसे एक अंजान नंबर किसी व्यक्ति का फोन आया कि आपका नंबर इंटरनेट से लिया गया है. फोन पर युवती को बोला गया कि होटल में रिसेप्शन पर अच्छे वेतन के साथ नौकरी दी जाएगी. पठानकोट पहुंचने के बाद बाइक पर सवार एक युवक उसे मिला और उसे होटल में नौकरी दिलाने की बात करने लगा. होटल के मालिक ने युवती को अगले दिन बतौर रिसेप्शन की नौकरी देने की बात कहते हुए उसे आराम करने के लिए कहा. अगले दिन होटल मालिक उसे जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करने लगा.
पुलिस के अनुसार बहुत मुश्किल से उस लड़की ने अपने घर पर फोन लगाया और सारी बात बताई. युवती ने किसी तरह होटल से भागना चाहा, लेकिन होटल मालिक ने उसे जबरन कैद कर लिया. वहीं, हस्तक्षेप के बाद युवती ने डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मशाला तक संपर्क किया. पीड़िता द्वारा संपर्क साधने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मशाला बलदेव दत्त (DSP Headquarters Dharamshala Baldev Dutt) अपनी पुलिस टीम सहित तुरंत डमटाल में पहुंची और होटल में चलाए सर्च अभियान के तहत होटल के बेसमेंट में एक कमरे में बंद की गई. शिकायतकर्ता युवती को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्पा में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स रैकेट : स्वाति मालीवाल