पालमपुरः करोना वायरस को लेकर की जारी गई एडवाइजरी पर एसडीएम पालमपुर ने पुलिस सहित पूरे बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने रेहड़ी-फड़ी वालों और सब्जी विक्रेताओं को सफाई बारे जागरूक किया. एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को हिदायत दी कि अपने साथ सैनिटाइजर रखें और साफ सफाई के लिए भी सख्त हिदायतें दी.
एसडीएम ने सभी सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किए की एक ऐसा दौर है जिसमें यह संक्रमण कभी भी फैल सकता है. ऐसे में साफ-सफाई व संक्रमण को लेकर विशेष एहतियात बरतें. इस मौके पर डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित खाद्य आपूर्ति निरीक्षक आलोक वालिया व टीम उपस्थित रही.
एसडीएम पालमपुर बाजार का औचक निरीक्षण किया और उन्हें अनावश्यक रेट नहीं वसूलने की हिदायत दी. इसके बाद पालमुर एचआरटीसी परिसर में लगे व्यापार डोम को भी बंद करवाया. होटलों का भी निरीक्षण किया और यहां आने जाने वाले और रहने वाले लोगों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Special: शिमला में पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध, रिज मैदान पर घटी चहल-पहल