धर्मशाला /कांगड़ा: जिला में लॉकडाउन के दौरान फंसे 3412 कश्मीरी नागरिकों को जिला प्रशासन की मदद से जम्मू कश्मीर तक पहुंचाया गया है. इसमें सामाजिक दूरी और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि अब कांगड़ा जिला में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को रवाना करने के लिए सरकार के दिशा निर्देश आने के पश्चात ही उचित कदम उठाए जाएंगे.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 28 दिन तक घरों में ही क्वारंटाइन करना जरूरी होगा. अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पंद्रह सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, जिला में कोरोना के 15 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने देते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें और लॉकडाउन की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें.
वहीं, आईटी रिपेयर की दुकानें और बुक स्टोर भी अब रोजाना खुलेंगे. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब अन्य दुकानों की तरह आईटी रिपेयर और बुक स्टोर भी सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे, इससे पहले सप्ताह में सोमवार और वीरवार को ही आईटी रिपेयर व बुक स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी.
उपायुक्त ने कहा कि दुकानों में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए. जिससे दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए स्थान भी चिह्न्ति किया जाए.