पालमपुर: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, राकेश पठानिया ने (Dhauladhar Nature Park Gopalpur Zoo) मंगलवार को धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा किया. इस अवसर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश महामंत्रु त्रिलोक कपूर भी मौजूद रहे. राकेश पठानिया ने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू जिला कांगड़ा का (Rakesh Pathania in Dharamshala) मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां प्रतिदिन देश विदेश से पर्यटक जू देखने आते हैं.
उन्होंने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू को वर्ल्ड क्लास लेवल का जू बनाने के लिये प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जू को स्तरोन्नत करने के लिये विभाग ने एक (Rakesh Pathania visited Gopalpur Zoo) मास्टर प्लान तैयार किया है. वहीं, अभी यह केंद्रीय जू अथॉरिटी से पास अनुमोदन के लिए विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का विस्तार कर इसे बड़ा स्वरूप देने के लिए भी अतिरिक्त जमीन (Dhauladhar Nature Park) की तलाश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिये विभाग को तमाम सुविधाओं को सृजन करने के आदेश दिए गए हैं. वन मंत्री ने जू के नवीनीकरण के लिए भी विभाग को शीघ्र (Renovation of Gopalpur Zoo Dharamshala) प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा और लोगों की मांग पर जू को रविवार को भी खुला रखने निर्देश जारी किए गए हैं.
इससे पहले वूल फेडरेशन के अध्यक्ष, त्रिलोक कपूर ने वन मंत्री का स्वागत किया और गोपालपुर जू में पर्यटकों की सुविधा के लिये सुझाव दिए. वन मंत्री ने सभी सुझावों पर वन विभाग के अधिकारियों को अमल करने के आदेश जारी किए. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मंगला चौधरी, दराटी पंचायत के प्रधान संजय कुमार (Nature Park Dharamshala) सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और कई पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में वकील ने की धोखाधड़ी, फर्जी हस्ताक्षर करने पर मुकदमा दर्ज