ETV Bharat / city

प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, कहा: तुरंत खारिज की जाए विधायक की सदस्यता

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा के विधायक होशियार सिंह और जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा की सदस्यता को लेकर कई सवाल खड़े (Mukesh Agnihotri on MLA Prakash Rana) किए. वीरवार को कांगड़ा में काजल के सियासी किले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एंटी डिफेक्शन एक्ट 1985 के तहत दलबदल कानून के मुताबिक ऐसे निर्दलीय विधायक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खारिज होनी चाहिए, जो अपनी टर्म पूरी किए बगैर ही किसी पार्टी का दामन थाम लेता है. पढ़ें पूरी खबर...

Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 2:22 PM IST

कांगड़ा: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा के विधायक होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshiyar Singh) और जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा (Joginder Nagar MLA Prakash Rana) की सदस्यता को लेकर कई सवाल खड़े (Mukesh Agnihotri on MLA Prakash Rana) किए. वीरवार को कांगड़ा में काजल के सियासी किले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एंटी डिफेक्शन एक्ट 1985 के तहत दलबदल कानून के मुताबिक ऐसे निर्दलीय विधायक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खारिज होनी चाहिए, जो अपनी टर्म पूरी किए बगैर ही किसी पार्टी का दामन थाम लेता है.

उन्होंने कहा कि देहरा और जोगिंदर नगर के विधायक ने ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रकार का आचरण रखने वाले विधायकों को मद्देनजर रखते हुए साल 2002 में बाकायदा इस एक्ट में संसोधन किया गया था, जिसमें हवाला दिया गया है कि अगर कोई आजाद विधायक ऐसा काम करता है तो उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द होनी चाहिए. इतना ही नहीं इस पूरे प्रकरण में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मिले हुए हैं, क्योंकि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते वक्त वो खुद मौके पर मौजूद थे, ऐसे में ये कार्रवाई उन पर भी बनती है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष इस पूरे प्रकरण की भतर्सना करता है और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे विधायकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए विधानसभा के अध्यक्ष से भी मांग करता है. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ, तो विपक्ष इस मुद्दे को सदन में भी जोर शोर से उठाएगा. बता दें कि देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह और जोगिंदर नगर से निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में शिमला में बीते कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण (MLA Prakash Rana joined BJP) की थी, जिसे विपक्ष ने अब आड़े हाथों ले लिया है.

कांगड़ा: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा के विधायक होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshiyar Singh) और जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा (Joginder Nagar MLA Prakash Rana) की सदस्यता को लेकर कई सवाल खड़े (Mukesh Agnihotri on MLA Prakash Rana) किए. वीरवार को कांगड़ा में काजल के सियासी किले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एंटी डिफेक्शन एक्ट 1985 के तहत दलबदल कानून के मुताबिक ऐसे निर्दलीय विधायक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खारिज होनी चाहिए, जो अपनी टर्म पूरी किए बगैर ही किसी पार्टी का दामन थाम लेता है.

उन्होंने कहा कि देहरा और जोगिंदर नगर के विधायक ने ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रकार का आचरण रखने वाले विधायकों को मद्देनजर रखते हुए साल 2002 में बाकायदा इस एक्ट में संसोधन किया गया था, जिसमें हवाला दिया गया है कि अगर कोई आजाद विधायक ऐसा काम करता है तो उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द होनी चाहिए. इतना ही नहीं इस पूरे प्रकरण में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मिले हुए हैं, क्योंकि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते वक्त वो खुद मौके पर मौजूद थे, ऐसे में ये कार्रवाई उन पर भी बनती है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष इस पूरे प्रकरण की भतर्सना करता है और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे विधायकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए विधानसभा के अध्यक्ष से भी मांग करता है. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ, तो विपक्ष इस मुद्दे को सदन में भी जोर शोर से उठाएगा. बता दें कि देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह और जोगिंदर नगर से निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में शिमला में बीते कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण (MLA Prakash Rana joined BJP) की थी, जिसे विपक्ष ने अब आड़े हाथों ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.