धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 8 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली टेट परीक्षा के लिए कुल 52 हजार 859 आवेदन आया है. इनमें से 49,713 शुल्क सहित जबकि 4146 आवेदन बिना शुल्क के आवेदन हैं.
चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की ओर से जेबीटी, टीजीटी(ऑटर्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए टेट परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि अभ्यर्थियों में से यदि टेट एप्लीकेशन के पेमेंट गेटवे पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत परीक्षा शुल्क जमा किया हो या बोर्ड द्वारा जारी किसी अन्य माध्यम से तय तिथियों के अंतर्गत परीक्षा शुल्क जमा किया हो, बोर्ड द्वारा रिजेक्टेड लिस्ट में उसका नाम हो, तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का रिकार्ड दो दिनों के भीतर विभागीय परीक्षा शाखा के ई-मेल पर भेज सकते हैं.
इसके बाद किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा और अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है.
वहीं, अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी ने उनके छात्र और युवा जीवन पर अपना प्रभाव डाला है. इन दिनों उन्हें नई चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी वे इस परीक्षा के लिए समय निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और सरकार की ओर से जारी निर्देशों को मानना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले