कांगड़ा : तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर (Helicopter crashes in Coonoor)में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar)का पार्थिव शरीर शनिवार को जयसिंहपुर उपमंडल के ठेहडू गांव में पहुंचने की संभावना है. उनके परिवार के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल वीरवार को लेकर आर्मी जवान दिल्ली लेकर गए थे. शहीद विवेक कुमार के पिता रमेश चंद और चाचा का लड़का दिल्ली (Vivek Kumar family reaches Delhi) पहुंच गए .उन्हें वहां शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया. शनिवार दोपहर तक शहीद विवेक कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ठेहडू पहुंचने की संभावना है.
बता दें कि 8 दिसंबर को दिन पूरे भारत के लिए एक काला दिन बन गया, जब दोपहर करीब 1 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर से सूचना आई कि (Coonoor helicopter accident) विमान हादसे में भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) कई सैन्य अधिकारी शहीद हो गए. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
ये भी पढ़ें :8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार