कांगड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के दो दिन के दौरे पर पहुंच (JP Nadda kangra tour) चुके हैं. आज सुबह जेपी नड्डा गग्गल एयरपोर्ट (JP NADDA AT GAGGAL AIRPORT) पहुंचे. गग्गल एयरपोर्ट में नड्डा का स्वागत सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने (CM Jairam welcomes JP Nadda) किया. इस दौरान कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी जेपी नड्डा के स्वागत के लिए मौजूद थे.
नगरोटा में जेपी नड्डा का रोड शो- कांगड़ा दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने नगरोटा बगवां में रोड (jp nadda roadshow in kangra) शो किया. इस दौरान जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने खुली जीप में लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकर किया. ये रोड शो नगरोटा बगवां बाजार में हुआ. इसके बाद जेपी नड्डा ने जनसभा को भी संबोधित किया, जहां नड्डा ने इस साल आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हिमाचल में कमल खिलेगा और सरकार रिपीट होगी.
दो दिन के दौरे पर कांगड़ा पहुंचे जेपी नड्डा- जेपी नड्डा के कांगड़ा दौरे को हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. जेपी नड्डा दो दिन के कांगड़ा दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पहले दिन रोड शो, जनसभा और पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद शनिवार को जेपी नड्डा दिनभर बूथ लेवल से लेकर मंडल स्तर तक के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान उनका विधानसभा चुनाव के करीब 6 महीने पहले यह जानने का प्रयास रहेगा कि मिशन रिपीट के लिए कांगड़ा तैयार है कि नहीं. इसके अलावा आपसी कलह और पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी भांपा जाएगा. कुल मिलाकर जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
कांगड़ा का किला जीतना- कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है जहां 15 विधानसभा सीटें हैं. जेपी नड्डा भी जानते हैं कि हिमाचल की सत्ता का रास्ता कांगड़ा से होकर जाता है. बीते विधानसभा चुनाव में कांगड़ा जिले की 11 सीटों पर कमल खिला था और इस बार बीजेपी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. बीजेपी इस बार सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और इसके लिए कांगड़ा का किला जीतना सबसे जरूरी है. इस बार बीजेपी के लिए चुनौती और भी बड़ी होगी क्योंकि कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी राह में रोड़ा बन सकती है.
2 हफ्ते में दूसरा दौरा- इस बार हिमाचल विधानसभा की कमान खुद जेपी नड्डा ने संभाल ली है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेपी नड्डा बीते दो हफ्तों में दूसरी बार हिमाचल का दौरा (JP Nadda Himachal tour) कर रहे हैं. इससे पहले 9 अप्रैल को जेपी नड्डा 4 दिन के दौरे पर आए थे. उस दौरे पर नड्डा ने शिमला में रोड शो करने के साथ-साथ विधायक दल के साथ संगठन के नेताओं के साथ मंथन किया था और फिर अपने गृह जिले बिलासपुर की भी नब्ज टटोली थी. अब जेपी नड्डा कांगड़ा में हैं, जहां कार्यकर्ताओं से लेकर जनता और नेताओं का मूड भांपने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: आज से दो दिन के कांगड़ा दौरे पर नड्डा, 'आप' के साथ अपने भी होंगे चुनौती