ETV Bharat / city

टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों की खैर नहीं, IPH विभाग ने किया उड़नदस्ते का गठन - आईपीएच विभाग

ज्वालाजी उपमंडल में पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आईपीएच विभाग ने टीम का गठन किया है. टीमें शहर और गांवों में औचक निरीक्षण करेंगी. इस दौरान पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ टीम विभागीय कार्रवाई करेगी.

कॉन्सेप्ट ईमेज.
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:25 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए उड़नदस्ते का गठन किया है. यह जानकारी देते हुए ज्वालाजी के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आईपीएच ने उड़नदस्ते का गठन किया गया है.

उड़नदस्ते की टीम शहर तथा ज्वालाजी उपमण्डल के अंतर्गत आते समस्त गांवों में औचक निरीक्षण करेंगी और छापे के दौरान अगर कोई भी उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 हजार करोड़ का महाघोटाला: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के एमडी को भगौड़ा घोषित करने की तैयारी

आईपीएच के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे टुल्लू पम्प का प्रयोग न करें. टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों का तत्काल प्रभाव से मौके पर ही पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की लीकेज रोकने के लिए विभाग के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं. फिर भी अगर कहीं पर पानी की लीकेज हो रही हो तो तुरंत उन्हें इन नं 98168- 10048, 94182- 88009 पर तुरंत सूचना दें ताकि पानी की बर्बादी को तत्काल रोका जा सके.

ज्वालामुखी: ज्वालाजी के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए उड़नदस्ते का गठन किया है. यह जानकारी देते हुए ज्वालाजी के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आईपीएच ने उड़नदस्ते का गठन किया गया है.

उड़नदस्ते की टीम शहर तथा ज्वालाजी उपमण्डल के अंतर्गत आते समस्त गांवों में औचक निरीक्षण करेंगी और छापे के दौरान अगर कोई भी उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 हजार करोड़ का महाघोटाला: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के एमडी को भगौड़ा घोषित करने की तैयारी

आईपीएच के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे टुल्लू पम्प का प्रयोग न करें. टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों का तत्काल प्रभाव से मौके पर ही पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की लीकेज रोकने के लिए विभाग के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं. फिर भी अगर कहीं पर पानी की लीकेज हो रही हो तो तुरंत उन्हें इन नं 98168- 10048, 94182- 88009 पर तुरंत सूचना दें ताकि पानी की बर्बादी को तत्काल रोका जा सके.


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Mon, May 27, 2019, 4:35 PM
Subject: Photo
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


टुल्लू पम्प का प्रयोग करने बालों की खैर नही, मौके पर कटेगा पानी का कनेक्शन

जवालाजी में पानी का दुरुपयोग रोकने को आई पी एच ने किया उड़नदस्ते का गठन : प्यारेलाल 
उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा गया तो होगी सख्त कारवाई 
ज्वालामुखी, 27 मई (नितेश): जवालाजी के सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए उड़नदस्ते का गठन किया है । यह जानकारी देते हुए जवालाजी के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए  आई पी एच ने उड़नदस्ते की टीम का गठन किया गया है, जोकि समय समय पर जवालाजी  शहर तथा जवालाजी उपमण्डल  के अंतर्गत आते समस्त गांवों में औचक निरीक्षण करेगी और छापे के दौरान अगर कोई भी उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी । आई पी एच के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे टुल्लू पम्प का प्रयोग न करें । 
उन्होंने कहा कि टुल्लू पम्प का प्रयोग करने बालों का तत्काल प्रभाव से मौके पर ही पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी की लीकेज रोकने के लिए विभाग के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं । फिर भी अगर कहीं पर पानी की लीकेज हो रही हो तो तुरंत उन्हें निम्नलिखित नं 98168- 10048, 94182- 88009 पर तुरंत सूचना दें ताकि पानी की बर्बादी को तत्काल रोका जा सके। उन्होंने लोगों से विभाग का सहयोग करने  का आग्रह किया है, साथ ही इलाके में  पीने के पानी को लेकर कोई समस्या हो तो वे  जवालाजी स्थित  कार्यालय में उनसे संपर्क कर सकते हैं ।विभाग प्राथमिकता के आधार पर उनकी पानी की समस्या का हल करने का हर सम्भव प्रयास करेगा।
फ़ोटो
आई पी एच के सहायक अभियंता प्यारेलाल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.