ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी धर्मशाला में भिखारियों का 'कब्जा', भीख मांगने वालों में अधिकतर महिलाएं

पर्यटन नगरी में दिन-प्रतिदिन भिखारियों की संख्या बढ़ रही है. यहां भीख मांगने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. जो कि अपने बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगती हैं.

Increase in number of beggars in Dharamsala
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 7:24 AM IST

धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों का सालभर तांता लगा रहता है. धर्मशाला का मैक्लोडगंज विश्वभर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कारण भी प्रसिद्ध है. इस लिहाज से यहां से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटकों की तादाद के साथ-साथ यहां भिखारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

मैक्लोडगंज नगर निगम धर्मशाला का प्रमुख स्थल है. पर्यटन नगरी में दिन-प्रतिदिन भिखारियों की संख्या बढ़ रही है. यहां भीख मांगने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. जो कि अपने बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगती हैं. हालांकि धर्मशाला में कई सारे स्वयंसेवी संगठन तिब्बती और भारतीय संस्थाएं भिखारियों की समस्या से निपटने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा.

पर्यटन नगरी धर्मशाला में भिखारियों के कब्जा.

यही नहीं पुलिस विभाग के कर्मचारी भी यहां गश्त पर रहते हैं, लेकिन किसी ने भी कभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन भिखारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं. वहीं, चाइल्ड लाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि उनकी टीम पुलिस के साथ कई बार जा चुकी है, लेकिन यह महिलाएं मौके से भाग जाती हैं.

उन्होंने बताया कि दो जून को मैक्लोडगंज पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू भी किया था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण शाम को उन्हें पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर छोड़ दिया था. मस्ताना ने बताया कि यह मामला एसएसपी और डीसी कांगड़ा के ध्यान में लाया जाएगा जिससे इन महिला भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों का सालभर तांता लगा रहता है. धर्मशाला का मैक्लोडगंज विश्वभर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कारण भी प्रसिद्ध है. इस लिहाज से यहां से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटकों की तादाद के साथ-साथ यहां भिखारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

मैक्लोडगंज नगर निगम धर्मशाला का प्रमुख स्थल है. पर्यटन नगरी में दिन-प्रतिदिन भिखारियों की संख्या बढ़ रही है. यहां भीख मांगने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. जो कि अपने बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगती हैं. हालांकि धर्मशाला में कई सारे स्वयंसेवी संगठन तिब्बती और भारतीय संस्थाएं भिखारियों की समस्या से निपटने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा.

पर्यटन नगरी धर्मशाला में भिखारियों के कब्जा.

यही नहीं पुलिस विभाग के कर्मचारी भी यहां गश्त पर रहते हैं, लेकिन किसी ने भी कभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन भिखारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं. वहीं, चाइल्ड लाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि उनकी टीम पुलिस के साथ कई बार जा चुकी है, लेकिन यह महिलाएं मौके से भाग जाती हैं.

उन्होंने बताया कि दो जून को मैक्लोडगंज पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू भी किया था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण शाम को उन्हें पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर छोड़ दिया था. मस्ताना ने बताया कि यह मामला एसएसपी और डीसी कांगड़ा के ध्यान में लाया जाएगा जिससे इन महिला भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Intro:धर्मशाला- पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में जहां देश-विदेश के पर्यटकों का वर्ष भर तांता लगा रहता है। मैक्लोडगंज विश्व भर में महामहिम दलाईलामा के कारण प्रसिद्ध है।  इस पर्यटन नगरी में जहां बोद्ध धर्म के अनुयायी दुनिया भर से लाखों की संख्या में आते हैं, वहीं देश के विभिन्न राज्यों से भी पर्यटक यहां की मनमोहक वादियों में भ्रमण के लिए आते हैं ।



Body:मैक्लोडगंज नगर निगम धर्मशाला का प्रमुख स्थल है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दिन-प्रतिदिन भिखारियों की बढ़ती संख्या इसकी सुंन्दरता और स्थानीय लोगों के अथाह प्रेम को झकझोर कर रख देती है। हालांकि मैक्लोडगंज में जहां बहुत सारे स्वयंसेवी संगठन जिनमें तिब्बती और भारतीय संस्थाएं कार्य कर रही हैं, लेकिन कोई संगठन अथवा संस्था इन भिखारियों से निजात दिलवाने के लिए आगे नहीं आ रही । यही नहीं पुलिस विभाग के लोग भी यहां गश्त पर रहते हैं, परन्तु किसी ने भी कभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इन भिखारियों के लिए कोई ठोस कदम उठाएं हों।


Conclusion:वही चाइल्डलाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि उनकी टीम पुलिस के साथ कई बार जा चुकी है, परंतु यह महिलाएं मौके से भाग जाती हैं। दो जून को मैक्लोडगंज पुलिस ने इन्हें रैस्क्यू किया भी था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण शाम को उन्हें पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर छोड़ दिया था । मस्ताना ने बताया कि यह मामला एसएसपी और डीसी कांगड़ा के ध्यान में लाया जाएगा जिससे इन महिला भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.