धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पड़ोसी के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मंगलवार को जिला में सेना का जवान को अलावा और तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनमें से दो लोग परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थे और दो लोग होम क्वारंटाइन थे.
जवाली के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. व्यक्ति का इलाज कोविड केयर सेंटर डाढ़ में चल रहा था. मंगलवार को नूरपुर उपमंडल के बस्सा गुड्याला गांव के एक ही परिवार के 38 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 32 साल की पत्नी और आठ साल का बेटा अपने पड़ोसी के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया है.
वहीं, अंदरेटा गांव का 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है, जो 13 जुलाई को महाराष्ट्र से कांगड़ा आया था. 13 जुलाई को दिल्ली से लौटा कांगड़ा के जमानाबाद गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आया है. प्रशासन ने दोनों को परौर में संस्थागत क्वारंटाइन किया था, जिसमें से महाराष्ट्र से लौटे युवक को बैजनाथ, जबकि दिल्ली से लौटे व्यक्ति को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया है.
इसके अलावा जयसिंहपुर के मैला गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. ये 13 जुलाई को उत्तराखंड से आया था, उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेज दिया गया है. वहीं रक्कड़ का एक 33 साल का सेना का जवान भी कोरोना की चपेट में आ गया है. ये नौ जुलाई को नागालैंड से आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था. पॉजिटिव आने के बाद उसे सैन्य अस्पताल योल भर्ती किया गया है. डीसी कांगड़ा ने सभी मामलों की पुष्टि की है.
बता दें कि जिला कांगड़ा में कोरोना का कुल आंकड़ा 353 पहुंच चुका है, जिनमें 53 एक्टिव मामले शामिल हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1656 पहुंच चुका है. 1068 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जबकि 561 मामले अभी भी एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की जान जा चुकी है और 15 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.
ये भी पढे़ं: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही