धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने भाग लिया वहीं, भारी संख्या में निजी स्कूल के बच्चों ने (HPBOSE TOOK OUT TIRANGA RALLY) भी इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया. यह तिरंगा यात्रा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से शुरू होकर कचहरी अड्डा से वापिस हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिसर में संपन्न हुई. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जेएल बत्रा ने परिसर में ध्वजारोहण भी किया.
इस मौके पर शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा की तिरंगा यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया (Azadi Ka Amrit Mahotsav) जा रहा है. इससे आने वाली पीढ़ी को हमारे भारत की संस्कृति से रूबरू होने और उनके अंदर देशभक्ति की ललक जगाने के लिए एक सुंदर प्रयास है. डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने स्कूली बच्चों और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के समस्त स्टाफ को 15 अगस्त की बधाई दी. वहीं, इस मौके पर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विभिन्न निजी स्कूलों के बच्चों को मिठाई बांट कर भी खुशी मनाई गई.
वहीं, इस मौके पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा ने कहा कि इससे बड़ा आज खुशी का अवसर क्या हो सकता है कि आज हम सभी इकट्ठा होकर इस तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा, देश की आने वाली पीढ़ी के अंदर देशभक्ति के जज्बे को जगाने के लिए एक अहम प्रयास है.
वहीं, सांसद किशन कपूर ने कहा कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे देश में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों सहित लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की भावना आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी में जागरूक हो इसको लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है.
वहीं, जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान (TIRANGA RALLY IN DHARAMSHALA) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इस तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराएं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में तिरंगा रैली, NCC NSS और Rover Rangers ने एक स्वर में गाए देश भक्ति के तराने