ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी शहर में होली के त्योहार की धूम जारी है. हर साल की तरह इस साल भी होली के उत्सव पर शहर में रौनक छाई हुई है. ज्वालामुखी शहर में युवाओं और बच्चों ने जमकर गुलाल उड़ाया.
रंगों के त्योहार के मौके पर ज्वाला मां की छड़ को पूरे शहर में घुमाया गया और मां ज्वाला से पूरे विश्व में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की गई. इस अवसर एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया की मां ज्वाला की छड़ हर साल होली के शुभ अवसर पर पूरे शहर में ढोल नगाड़ों के साथ और नाच गा कर घुमाई जाती है और ज्वाला मां से पुरे विश्व में शांति बनाए रखने की प्रार्थना की जाती है.
वहीं, ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी राजन शर्मा ने बताया की ज्वाला मां की छड़ की शोभायात्रा पूरे साल में एक बार ही होली के त्योहार के अवसर पर निकाली जाती है. छड़ को शहर में निकालने के बाद मन्दिर पहुंचाया जाता है. इसके बाद माता की आरती शुरू होती है. ये उत्सव दो दिन तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज होली पर मेहरबान रहेगा मौसम, 11 मार्च से फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतवानी