कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला कांगड़ा में रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर सुबह 9:45 बजे कंगनी धार हेलीपेड मंडी से (CM Jairam Thakur Kangra visit) कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगा. 10:20 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. जिला कांगड़ा में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके उपरांत 10:35 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला शाहपुर के (CM Jairam Thakur Shahpur visit) लिए रवाना होगा.
करीब 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एसडीएम आफिस के ग्राउंड शाहपुर पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रगतिशील हिमाचल के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग शाहपुर के विश्राम गृह के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी यहीं होगी.
दोपहर करीब 1:30 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला धर्मशाला के (CM Jairam Thakur Kangra visit) लिए रवाना होगा. 2 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के दाड़ी मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रगतिशील हिमाचल के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.
इसके बाद करीब 3:30 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला धर्मशाला के सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. शाम 4:15 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला से पुलिस मैदान की और रवाना होगा. वहीं, 4:25 पर मुख्यमंत्री पुलिस मैदान पहुंचेंगे. इसके उपरांत 4:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के अन्नाडेल मैदान के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर बोले, 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आ रहे जीरो बिजली बिल