कांगड़ा : जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat Himachal Pradesh) की खबर का असर हुआ है. जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम कहीं ना कहीं लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaisinghpur Assembly Constituency) में आयोजित जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) में एक रोती बिलखती लड़की जो पिछले कई सालों से विभाग के अधिकारियों से मकान के लिए पैसा मंजूर करने की गुहार लगा रही थी, उसकी मांग आखिरकार अब पूरी हो गई है.
दरअसल छैंछड़ी की रहने वाली इशू पटियाल ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया के सामने अपनी समस्या रखी कि वह काफी समय से घर के लिए आवेदन कर रही है. आवेदन कई बार किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी उनकी मांग ही नहीं सुनते. जिसके बाद मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने अधिकारियों को 2 दिन के अंदर रिपोर्ट (Report) पेश करने के निर्देश दिए और लड़की को आश्वासन दिया था कि 1 सप्ताह के भीतर उनकी मांग अवश्य पूरी की जाएगाी.
पैसा मंजूर होने की सूचना मिलने के बाद इशू और उसका परिवार बेहद खुश है. उन्होंने सरकार का भी धन्यवाद किया है और सरकार से आग्रह किया है की अगर अधिकारी सही तरीके से ही काम करें तो मंत्रियों और नेताओं तक जाने की नौबत ही नहीं आएगी. इशू पटियाल ने खासतौर पर वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया है.
बता दें कि इस बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है और घर पर कमाने वाला भी कोई नहीं है. अकेली मां है जो अपनी चार बेटियों को पाल रही है. यह परिवार बड़ी मुश्किल से एक कमरे में गुजारा करने के लिए मजबूर है. ऐसे में अब पैसा मंजूर होने से कहीं न कहीं बच्ची के मन में आशा जगी है कि अब उसके सपनों का घर बन जाएगा.
ये भी पढ़ें : बीजेपी के लोग सीएम जयराम ठाकुर को नहीं मान रहे नेता: कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान