धर्मशालाः कोरोना वायरस के दौर में सीएम जयराम ठाकुर अपने तीन दिवसीय प्रवास पर जिला कांगड़ा में गुरुवार को पहुंचे हैं. जयराम ठाकुर का धर्मशाला पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया, लेकिन इस स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं.
वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि जरूरी था कि जिला में प्रवास पर जाएं और चल रहे तमाम कार्यों का निरीक्षण करें. इसके अलावा सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष की हालात खुद खराब है तो किसी और के बारे में वो क्या बोल रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से कांगड़ा में लंबे समय के बाद आना हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है विकास कार्य जारी रहे और समय समय पर उनका निरीक्षण भी किया जाए. शिमला से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी मॉनिटर किया है.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना टेस्ट को लेकर कहा कि अभी ये केंद्र दोबारा ही किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक परिस्थिति में केंद्र सरकार मदद कर ही रहे है.
प्रदेश में खराब सड़क के मुद्दे को विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सड़कों से ज्यादा विपक्ष की हालात खराब है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से काम काफी प्रभावित हुआ है और इस हालात को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति आज तक किसी सरकार ने नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सड़क कार्य को किया जाएगा.
प्रदेश में क्वारंटाइन को लेकर कहा कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि पॉजिटिव लोग प्रदेश में आए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली से आ रहा है तो उसका टेस्ट भी किया जाएगा और उसके बाद व पेड क्वारंटाइन में रह सकता है.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख
ये भी पढ़ें- PWD के SDO को जान से मारने की धमकी, सड़क का निरीक्षण करने गया था अधिकारी