कांगड़ाः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा के निधन के बाद उनके निवास पालमपुर में जाकर संवेदना प्रकट की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा भी मौजूद रहे.
बंडारू दत्तात्रेय ने शांता कुमार से की मुलाकात
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शांता कुमार के साथ बहुत पुराने और मधुर संबंध है. तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शांता कुमार और बंडारू दत्तात्रेय मंत्री रहे हैं.
राज्यपाल ने संवेदनाएं की प्रकट
राज्यपाल ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संतोष शैलजा मृदुल स्वभाव, शांतप्रिय, मिलनसार व्यक्तित्व की धनी होने के साथ-साथ बहुत अच्छी लेखिका भी थीं. उन्होंने कहा कि मैं जब भी उनसे मिलता था तो वे बहुत अधिक आतिथ्य सत्कार करती थीं. इस अवसर पर शांता कुमार ने उनकी स्मृतियों को याद करते हुए राज्यपाल को उनकी हाल में प्रकाशित पुस्तक निज पथ का अविचल पंथी भेंट की.
पढ़ें: हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़
इस अवसर पर जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा व तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री उपस्थित रहे.
पढ़ें: ऊना, नालागढ़ और कोटखाई में खुलेंगे ट्रामा सेंटर, केंद्र से 8.29 करोड़ जारी: सैजल