ETV Bharat / city

पालमपुर में नक्शों को लेकर परेशानी, पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा ज्ञापन

पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को (Former MLA Praveen meet Minister Bhardwaj ) ज्ञापन दिया.उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की शिकायत है कि नगर निगम कार्यालय व नगर नियोजन कार्यालय लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे.आम आदमी को दोनों कार्यालयों में अपने निजी भवनों के नक्शों को पास कराने के लिए परेशानियों का सामना(Maps pending in Palampur MC) करना पड़ रहा है.

Minister Suresh Bhardwaj
पालमपुर में नक्शों को लेकर परेशानी
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:44 PM IST

धर्मशाला: पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को (Former MLA Praveen meet Minister Bhardwaj ) ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की शिकायत है कि नगर निगम कार्यालय व नगर नियोजन कार्यालय लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे.आम आदमी को दोनों कार्यालयों में अपने निजी भवनों के नक्शों को पास कराने के लिए परेशानियों का सामना(Maps pending in Palampur MC) करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में निगम कार्यालय में नक्शें ऑनलाइन जमा होते , लेकिन इसमें नगर नियोजन कार्यालय के अधिकारी को भी कुछ काम का जिम्मा दिया गया. वहां से लोगों को गुमराह किया जाता है.

लोगों से दोनों कार्यालयों के चक्कर कटवाया जाता और काम भी नहीं हो रहे. लोगों को हर बार नई आपत्तियों को हटाने की नसीहत दी जाती. बात अगर नियोजन विभाग पालमपुर की की जाए तो वहां के हालात बदतर हो रहे, वहां पर कई ऐसे लोग जिनके भवनों के निर्माण के नक्शे दो सालों लंबित पड़े हुए. और हर बार नई आपत्तियां भेज कर लोगों के दफतरों के चक्कर कटवाया जाता. इन दोनों कार्यालयों में कामों की पूरी समीक्षा की जाए और यहां के अधिकारियों को उचित आदेश जारी कर एक निर्धारित समय सीमा में सभी कामों का आकलन किया जाए, जिससे कि पालमपुर का आम जनमानस इन समस्याओं से बाहर आ सके .ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने से पालमपुर वासी आपके आभारी होंगे.

धर्मशाला: पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को (Former MLA Praveen meet Minister Bhardwaj ) ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की शिकायत है कि नगर निगम कार्यालय व नगर नियोजन कार्यालय लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे.आम आदमी को दोनों कार्यालयों में अपने निजी भवनों के नक्शों को पास कराने के लिए परेशानियों का सामना(Maps pending in Palampur MC) करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में निगम कार्यालय में नक्शें ऑनलाइन जमा होते , लेकिन इसमें नगर नियोजन कार्यालय के अधिकारी को भी कुछ काम का जिम्मा दिया गया. वहां से लोगों को गुमराह किया जाता है.

लोगों से दोनों कार्यालयों के चक्कर कटवाया जाता और काम भी नहीं हो रहे. लोगों को हर बार नई आपत्तियों को हटाने की नसीहत दी जाती. बात अगर नियोजन विभाग पालमपुर की की जाए तो वहां के हालात बदतर हो रहे, वहां पर कई ऐसे लोग जिनके भवनों के निर्माण के नक्शे दो सालों लंबित पड़े हुए. और हर बार नई आपत्तियां भेज कर लोगों के दफतरों के चक्कर कटवाया जाता. इन दोनों कार्यालयों में कामों की पूरी समीक्षा की जाए और यहां के अधिकारियों को उचित आदेश जारी कर एक निर्धारित समय सीमा में सभी कामों का आकलन किया जाए, जिससे कि पालमपुर का आम जनमानस इन समस्याओं से बाहर आ सके .ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने से पालमपुर वासी आपके आभारी होंगे.

ये भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.