ETV Bharat / city

शांता कुमार ने कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता, कही ये बात - uddhav thackeray

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि शिव सेना एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के बाद राष्ट्रवाद का समर्थन करती है. इस दृष्टि से कंगना रनौत को शिव सेना की ओर से अधिक सहयोग मिलना चाहिए. शांता कुमार ने कहा कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद उजागर होते तथ्यों से पूरा देश सहम गया है.

shanta kumar
शांता कुमार
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 6:59 PM IST

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कंगना रनौत की सुरक्षा पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने लिखा है कि मूवी जगत में हिमाचल प्रदेश की इस बहादुर लड़की ने ही राष्ट्रवाद का बड़े साहस से समर्थन करते हुए कहा था "हां है मेरा एजेंडा राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद".

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि शिव सेना एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के बाद राष्ट्रवाद का समर्थन करती है. इस दृष्टि से कंगना रनौत को शिव सेना की ओर से अधिक सहयोग मिलना चाहिए. शांता कुमार ने कहा कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद उजागर होते तथ्यों से पूरा देश सहम गया है. मुंबई के सिनेमा जगत में और भी बहुत कुछ ऐसा होता रहता है, जिस पर बड़े साहस के साथ कंगना रनौत ने अपनी बात कही है.

शांता कुमार ने कहा कि आजाद भारत में हर नागरिक को अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार है. शांता कुमार ने कहा कि कंगना रनौत की कुछ टिप्पणियों पर शिव सेवा के नेताओं की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.

इससे कंगना रनौत का पूरा परिवार और पूरे हिमाचल प्रदेश में बहुत अधिक चिंता प्रकट की जा रही है. मुख्यमंत्री के नाते उद्वव ठाकरे को कंगना रनौत को पूरी सुरक्षा देना और शिव सेवा के नेताओं को रोकने का पूरा अधिकार है.

शांता कुमार ने कहा कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी उनके पुराने परिचित हैं. उन्होंने उन्हें भी पत्र लिखकर कंगना रनौत को मुंबई में पूरी सुरक्षा देने का आग्रह किया है. उन्होंने कंगना रनौत और उनके परिजनों से भी फोन पर विस्तृत बात की है और उन्होंने विशेषकर कंगना रनौत को अब इस विवाद में अधिक ना उलझने की सलाह दी है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे से इस संबंध में तुरंत बात करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: संजय जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं, 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, वहीं मिलते हैं: कंगना रनौत

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कंगना रनौत की सुरक्षा पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने लिखा है कि मूवी जगत में हिमाचल प्रदेश की इस बहादुर लड़की ने ही राष्ट्रवाद का बड़े साहस से समर्थन करते हुए कहा था "हां है मेरा एजेंडा राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद".

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि शिव सेना एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के बाद राष्ट्रवाद का समर्थन करती है. इस दृष्टि से कंगना रनौत को शिव सेना की ओर से अधिक सहयोग मिलना चाहिए. शांता कुमार ने कहा कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद उजागर होते तथ्यों से पूरा देश सहम गया है. मुंबई के सिनेमा जगत में और भी बहुत कुछ ऐसा होता रहता है, जिस पर बड़े साहस के साथ कंगना रनौत ने अपनी बात कही है.

शांता कुमार ने कहा कि आजाद भारत में हर नागरिक को अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार है. शांता कुमार ने कहा कि कंगना रनौत की कुछ टिप्पणियों पर शिव सेवा के नेताओं की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.

इससे कंगना रनौत का पूरा परिवार और पूरे हिमाचल प्रदेश में बहुत अधिक चिंता प्रकट की जा रही है. मुख्यमंत्री के नाते उद्वव ठाकरे को कंगना रनौत को पूरी सुरक्षा देना और शिव सेवा के नेताओं को रोकने का पूरा अधिकार है.

शांता कुमार ने कहा कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी उनके पुराने परिचित हैं. उन्होंने उन्हें भी पत्र लिखकर कंगना रनौत को मुंबई में पूरी सुरक्षा देने का आग्रह किया है. उन्होंने कंगना रनौत और उनके परिजनों से भी फोन पर विस्तृत बात की है और उन्होंने विशेषकर कंगना रनौत को अब इस विवाद में अधिक ना उलझने की सलाह दी है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे से इस संबंध में तुरंत बात करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: संजय जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं, 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, वहीं मिलते हैं: कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.