पालमपुर/कांगड़ा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 12वीं की परीक्षा संचालन और इस साल नकल न होने पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने परीक्षा में सफल और रैंक में आने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस साल लड़कियों ने विशेष सफलता हासिल करके नारी सशक्तिकरण को साकार कर दिखाया है.
वहीं, पूर्व सीएम शांता कुमार ने परीक्षा में किसी कारण वश सफलता हासिल न करने वाले छात्रों को निराश न होने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि एक परीक्षा की विफलता हमें दूसरी परीक्षा की सफलता का संदेश देती है, इसलिए अगली साल के लिए अभी से तैयारी करें और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो.
इसके अलावा पूर्व सीएम ने अपने गांव के साथ लगते गांव हलदरा के संजय गुलेरिया और पंकज के काम को सराहते हुए कहा कि संजय गुलेरिया और पंकज ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को मिटाने की दृष्टि से एक बहुत बड़ा सराहनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम ऐसे ईमानदार और साहसी युवकों को विशेष रूप से सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाएं तो प्रदेश को ज्यादा लाभ होगा.
बता दें कि गांव हलदरा के संजय गुलेरिया और पंकज ने 3 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक नायब तहसीलदार को पकड़वाया था. शांता कुमार ने सरकार से इन दोनों को इनाम के रूप में कुछ धनराशि देने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में खूब घूमी बीबीएमबी विद्युत परियोजना की टरबाइनें, लक्ष्य से अधिक हुआ बिजली उत्पादन