कांगड़ा/देहरा: उपमंडल 132 केवी सब स्टेशन देहरा में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद उपमंडल देहरा के साथ आस-पास के लगते क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: जेसीबी और टूरिस्ट बस के बीच भिंड़त, एक घंटे तक यातायात रहा ठप
आग लगने से सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. सब स्टेशन में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. विद्युत विभाग के जेई वीर अभिमन्यु ने बताया कि अग्निकांड में लाखों रुपये के सामान के साथ-साथ 11 केवी पैनल, करंट ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया. उन्होंने बताया कि सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ऊना के अम्ब के लिए भी की जाती है, इसलिए घटना के बारे में एसडीओ अम्ब, हमीरपुर, नूरपूर, कांगड़ा व शिमला को भी सूचित कर दिया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शनिवार तक तक बिजली सेवा को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा.