धर्मशाला: पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने जयराम सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ETV भारत से खास बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि ये बजट नहीं है. बजट तब होता है जब आपके पास आय के साधन होते हैं.
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस बजट को शून्य देना भी शून्य की बेइज्जती होगी. प्रदेश सरकार के पास आय के साधन नहीं है. जयराम सरकार का बजट आंकड़ों का जाल है. शिमला में आजकल जाम बड़ी समस्या बन चुका है. धर्मशाला में भी आज तक रोपवे निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नई योजनाओं की घोषणा तो कर रही है लेकिन इसके लिए पैसा लेकर नहीं आ रही है. प्रदेश आगे बढ़ने की बजाए पीछे की तरफ जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बजट में न दिशा न दशा, किसान व बागवानों ने सरकार ने किया निराश- कुलदीप राठौर
बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है, इसपर सुधीर शर्मा ने कहा कि पहले भी वर्तमान शहरी विकास मंत्री ने 100 करोड़ रुपये की घोषण की है, लेकिन वो भी अभी नहीं आया है. उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर कहा कि सरकार के इस फैसले का वो स्वागत करते हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार अपने ही विधायकों का काम नहीं कर पा रही है तो विपक्ष के विधायकों का काम कैसे होगा. धर्मशाला की राजनीति में दूरियों को लेकर उन्होंने कहा कि दूरी बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. पार्टी का काम होने के चलते घर से बाहर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे बड़े आंदोलन भी होंगे.