धर्मशाला: नॉर्थ रेंज क्षेत्र की डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने बुधवार को धर्मशाला स्थित डीआईजी नॉर्थ रेंज कार्यालय में ज्वाइन कर लिया है. गौर रहें कि अभी हाल ही में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए थे. डीआईजी संतोष पटियाल की जगह अब डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने पदभार संभला है.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नॉर्थ रेंज में किया जाने वाला कोई भी काम रणनीति के तहत किया जाए ये हमारी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही नशे पर लगाम लगाने का भी प्रयास किया जाएगा.
डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि कांगड़ा, चम्बा और ऊना तीनों जिलों की परिस्थितियां अलग हैं. वहीं, प्रयास रहेगा कि तीनों जिलों की समस्याओं को हल किया जाए. सभी जिला के एसपी के साथ बैठक कर एक एजेंडा तैयार किया जाएगा. इसी एंजेंडे के तहत काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं, इसके लिए पुलिस आपसी तालमेल के साथ काम किया जाता है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की एक रणनीति के तहत कार्य किया जाए. उन्होंने नशे को लेकर कहा कि प्रयास रहेगा की रणनीति के साथ काम किया जाए, जिससे कि युवा वर्ग को नशे से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः शिमला में प्रवेश से पहले करवाना होगा पंजीकरण, मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन सुविधा